Published 12:21 IST, January 29th 2024

Bihar Politics: गिरगिट को भी करनी पड़ी नए रंग की खोज... Congress का CM नीतीश पर बड़ा हमला

Bihar Politics: बिहार में NDA की वापसी के बाद नीतीश कुमार विपक्षी दलों के निशाने पर हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी CM Nitish पर तीखा हमला किया है।

Reported by: Kanak Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
कांग्रेस नेता जयराम रमेश | Image: ANI
Advertisement

Congress on Nitish Kumar: बिहार में नई सरकार के आने के बाद विपक्षी दल लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर है। दरअसल, महागठबंधन सरकार से जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने खुद को हटाकर NDA के साथ गठबंधन में आ गई और नीतीश कुमार ने 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद से नीतीश कुमार के ऊपर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी सीएम नीतीश पर बड़ा हमला किया है।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा, "गिरगिट को भी करनी पड़ी नए रंग की खोज, ये शूर वीर बदलते हैं इतने रंग रोज।"

Advertisement

तेजप्रताप ने की गिरगिट रत्न से सम्मानित करने की मांग

इससे पहले राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा था,  'गिरगिट' तो बस यूं ही बदनाम है..! रंग बदलने की रफ्तार से तो पलटिस कुमार को भी 'गिरगिट रत्न' से सम्मानित करना चाहिए।

तेज प्रताप ने तो नीतीश कुमार के लिए एक कविता ही सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। उन्होंने लिखा, "जब भाव न जागा भावों में, 
उस भावों का कोई भाव नहीं,
ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं,
जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में,
कहां रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में,
बस सत्ता का ख्याल है तेरी भावों में,
अपनों के भावों का क्या हुआ।

Advertisement

तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों का।"

11:07 IST, January 29th 2024