Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 14:11 IST, October 8th 2024

Vinesh ने जीता राजनीतिक दंगल तो Bajrang Punia ने दी बधाई, बातों-बातों में बृजभूषण को लपेट दिया

भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने जुलाना से हरियाणा विधानसभा चुनाव जीत लिया है, जिसके लिए Bajrang Punia ने उन्हें बधाई दी है।

Reported by: DINESH BEDI
बजरंग ने विनेश को दी बधाई, बृजभूषण को लपेटा | Image: AP/ANI

Haryana Vidhan Sabha Election: कुश्ती छोड़कर राजनीति में आईं भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) ने राजनीतिक दंगल जीत लिया है। विनेश (Vinesh) ने जुलाना सीट (Julana) से हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha ) में विजय हासिल की है। विनेश (Vinesh) की जीत के साथ ही उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। 

विनेश (Vinesh) के समर्थक और चाहने वाले उन्हें बधाईयां भेज रहे हैं। उनके साथी पहलवान और रिश्ते में जीजा, बजरंग पूनिया ( Bajrang Punia ) ने भी विनेश (Vinesh) को चुनाव जीतने पर बधाई दी है। कांग्रेस नेता ( Congress Leader) बजरंग पूनिया ( Bajrang Punia ) ने बातों-बातों में बीजेपी ( BJP ) नेता और भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) को भी लपेट दिया है। 

बजरंग पूनिया का बधाई संदेश 

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ( Bajrang Punia ) ने विनेश (Vinesh) को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बधाई दी है। उन्होंने बधाई संदेश में लिखा -

देश की बेटी विनेश फोगाट को जीत की बहुत-बहुत बधाई। ये लड़ाई सिर्फ एक जुलाना सीट की नहीं थी, सिर्फ 3-4 और प्रत्याशियों के साथ नहीं थी, सिर्फ पार्टियों की लड़ाई नहीं थी। ये लड़ाई देश की सबसे मजबूत दमनकारी शक्तियों के खिलाफ थी और विनेश इसमें विजेता रही।

बजरंग (Bajrang) के दमनकारी शक्तियों वाली बात को बृज भूषण पर तंज की तरह देखा जा रहा है, जिनके खिलाफ पिछले साल विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) और कई महिला पहलवानों ने मोर्चा खोला था। कथित यौन उत्पीड़न को लेकर बृज भूषण (Brij Bhushan) के खिलाफ इस विरोध प्रदर्शन में बजरंग पूनिया ( Bajrang Punia ) ने भी महिला पहलवानों का साथ दिया था।  

विनेश फोगाट की जीत (ECI)

विनेश फोगाट की जुलाना से शानदार जीत 

30 वर्षीय विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) ने अपने ससुराल जुलाना से शानदार जीत हासिल की है। विनेश ने 6015 वोटों के अंतर से बीजेपी उम्मीदवार योगेश कुमार को हराया है। विनेश (Vinesh) को कुल 65080 वोट मिले, जबकि योगेश को 59065 वोट हासिल हुए। कुश्ती में दिल टूटने के बाद राजनीति में विनेश (Vinesh) की किस्मत चमक गई है। वो अपना पहला ही विधानसभा चुनाव जीत गईं हैं। 

ये भी पढ़ें- हिसार ने चौंकाया, निर्दलीय सावित्री जिंदल को बढ़त; घोड़े पर सवार होकर वोट डालने पहुंचा था MP बेटा

अपडेटेड 14:40 IST, October 8th 2024

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: