Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 19:50 IST, January 7th 2025

'अतिशी ने शराब नीति का विरोध क्यों नहीं किया? दिल्ली की गुनहगार AAP और भाजपा दोनों', अलका लांबा ने साधा निशाना

Delhi Elections: अलका लांबा ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों को कहूंगी कि आपका इंतजार खत्म हो रहा है। कांग्रेस जनता को समस्याओं से मुक्ति दिलाने जा रही है।

Reported by: Deepak Gupta
Alka Lamba | Image: ANI

Delhi Elections: दिल्ली में विधानसभा का बिगुल बज चुका है। 5 दिसंबर को दिल्लीवासी अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करेंगे और 8 तारीख को ये तय हो जाएगा कि दिल्ली के दिल में क्या है? चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद कांग्रेस नेता और कालकाजी विधानसभा से उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा कि 8 फरवरी को दिल्ली अपना फैसला सुना देगी, मैं दिल्ली वासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

अलका लांबा ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों को कहूंगी कि आपका इंतजार खत्म हो रहा है। आपकी परेशानियां, आप जिस भी जहरीली हवाओं, जहरीला पानी, अपराध, महंगाई, बेरोजगारी से आपको कांग्रेस मुक्ति दिलाने जा रही है। एक बुलंद और मजबूत सरकार, परमानेंट मुख्यमंत्री, परमानेंट सरकार, परमानेंट समस्याएं जो हो चुकी हैं, उनका परमानेंट सॉल्यूशन कांग्रेस आपको देने जा रही है।

कालकाजी में मुकाबला कांग्रेस और AAP के बीच- अलका लांबा

कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि यह चुनाव मुद्दों पर रहे, तू-तू, मैं-मैं और निजी हमलों से निचले स्तर की राजनीति जो भाजपा के रमेश बिधूड़ी कर रहे हैं, कम से कम वह नहीं होगा। यहां मुकाबला कांग्रेस का आम आदमी पार्टी से है, भाजपा के उम्मीदवार की बात करेंगे तो वह अपनी भाषा और बोली की वजह से लोगों के दिलों से उतर चुके हैं, जिस तरह की भाषा का उन्होंने इस्तेमाल किया है उसे वह तीसरे नंबर पर जाने वाले हैं। कांग्रेस का मुख्य मुद्दा जो हमारी खोई हुई जमीन हमारा, खोया हुआ वोट, हमारा विश्वास जो लोगों का हम पर था वह आम आदमी पार्टी के पास चला गया लेकिन 10 साल में लोगों को निराशा हुई है।

आतिशी ने शराब नीति का विरोध क्यों नहीं किया- अलका लांबा

अलका लांबा ने  कहा कि अगर आप सीएम आतिशी की बात करेंगे तो मैं उन्हें मुद्दों पर जरूर घेरूंगी। कालकाजी विधानसभा में वह 10 साल से विधायक हैं फिर भी उन्होंने शराब नीति का विरोध क्यों नहीं किया? एक के साथ एक शराब की बोतल फ्री मिल रही थी, बिक रही थी आप महिला विधायक होते हुए अपने विरोध क्यों नहीं किया? शराब पीने की उम्र को कम किया जा रहा था, 25 से 21 साल की जा रही थी आपने तब भी विरोध नहीं किया? आप इस चीज का समर्थन कैसे करती रही, इसको लेकर लोगों के अंदर गुस्सा है। मुख्यमंत्री की विधानसभा तो एक आदर्श विधानसभा होनी चाहिए थी, कालकाजी विधानसभा के लोग नर्क और गंदगी में जीने को मजबूर हैं, यह मैं आपको दिखाऊंगी 10 साल काम नहीं होते हैं काम करने के लिए।

दिल्ली का हालात के लिए AAP-BJP दोनों जिम्मेदार- अलका लांबा

अलका लांबा ने कहा कि दिल्ली के हालातों के लिए दोषी कोई एक नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों बराबर के हैं। आज जहरीली हवाएं, लोग यमुना का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं, दिल्ली का अपराध हो, बेरोजगारी, महंगाई का दोषी केंद्र में बैठी भाजपा सरकार उतनी दोषी है, जितनी दिल्ली की आम आदमी पार्टी। कभी रमेश बिधूड़ी सीएम आतिशी का अपमान करते हैं तो कभी अरविंद केजरीवाल ने टेंपरेरी सीएम कहकर उनका अपमान करते हैं। हम मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे और विकल्प बनकर दिल्ली में वापस लौटेंगे। 

इसे भी पढ़ें: 'झूठ बोलने में नहीं हिचकता... झाड़ू वाला ही दारू वाला है'- BJP का हमला

अपडेटेड 19:50 IST, January 7th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: