Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 18:08 IST, January 4th 2025

Asaduddin Owaisi: PM मोदी ने अजमेर शरीफ में भिजवाई चादर तो तिलमिलाए ओवैसी बन गए शायर, कहा-इसने हमारे जख्म का यूं किया इलाज...

पीएम मोदी ने अजमेर शरीफ में चादर भिजवाई तो AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को खूब मिर्ची लगी। शायराना अंदाज में भारतीय जनता पार्टी और संघ पर हमला किया।

Reported by: Kanak Kumari Jha
पीएम मोदी ने अजमेर शरीफ भिजवाई चादर तो तिलमिलाए ओवैसी। | Image: PTI/@KirenRijiju-X

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रीजीजू ने 4 जनवरी, शनिवार को अजमेर दरगाह पर जारी उर्स के दौरान सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती की मजार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजी गई चादर चढ़ाई। पीएम मोदी की तरफ से भेजी गई चादर को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी तिलमिला उठे। शायराना अंदाज में अपना रोष निकाला।

शायरी के साथ शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा, "PM ने जो चादर भिजवाए हैं... किसी शायर ने अच्छा कहा है हमारे पीएम के बारे में…उसने हमारे जख्म का यूं किया इलाज, मरहम भी अगर लगाया तो काटों की नोख से। ये पूरे देश में बीजेपी और संघ परिवार कोर्ट जा रहे हैं कि यहां-वहां खुदाई होनी चाहिए। वे कह रहे हैं कि यह मस्जिद नहीं है, वह दरगाह नहीं है... अगर प्रधानमंत्री चाहें तो यह सब बंद हो जाएगा। पिछले 10 सालों से भाजपा की सरकार है और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट जो पार्लियामेंट में पास हुआ, राम मंदिर के बाद सरकार ने जो बात कह दी, उसपर भी सरकार का कोई स्टैंड ही नहीं है। इसलिए आज आप देख रहे हैं कि 7 से ज्यादा मस्जिदें और दरगाह के मसले सिर्फ उत्तर प्रदेश से हैं, जहां भाजपा सत्ता में है और जहां से प्रधानमंत्री सांसद हैं। चादर भेजने से कुछ नहीं होने वाला है। चादर तो हर कोई भेजाता रहेगा, मगर उस चादर को भेजने के पीछे सरकार जो पैगाम देती है, वो सिर्फ ये नहीं होता है कि हम चादर दे रहे हैं, हम उस समुदाय को, जो इन तमाम चीजों दरगाह और मस्जिद में पर आस्था रखती है, उसको हम मानते हैं।

आप चादर भेज रहे और आपके चाहने वाले...: ओवैसी

AIMIM चीफ ने कहा, "आप चादर भेज रहे हैं अगर आपके चाहने वाले कोर्ट को जा रहे हैं कि ख्वाजा की दरगाह दरगाह नहीं है... मस्जिद नहीं है। इस चीज को रोकने की जरूरत है। सरकार का काम है कि इन चीजों पर रोक लगाए।"

रिजिजू ने दरगाह पर पढ़ी PM मोदी का संदेश

वहीं केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दरगाह पर प्रधानमंत्री का संदेश पढ़ा, जिसमें सभी धर्मों के लोगों से सद्भावना के साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया गया है। मंत्री ने दरगाह का वेब पोर्टल, तीर्थयात्रियों के लिए 'गरीब नवाज' ऐप और 'उर्स' के संचालन के लिए एक संचालन मैनुअल भी लॉन्च किया। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को गरीब नवाज के नाम से भी जाना जाता है।

रीजीजू ने चादर पेश करने के बाद मीडिया के साथ बातचीत में कहा, "आज मैं प्रधानमंत्री मोदी की ओर से चादर लेकर दरगाह आया हूं। मुझे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह आने का सौभाग्य मिला है। मैंने शांति के लिए कामना की। अजमेर दरगाह का संदेश पूरी दुनिया को जाता है। प्रधानमंत्री की भेजी चादर पेश करने के साथ ही मैंने उनका संदेश भी पढ़ा।"

इसे भी पढ़ें: VIDEO VIRAL: Delhi Metro में पहले सीट को लेकर तू-तू मैं-मैं, फिर युवक ने लड़की को जड़ दिया जोरदार तमाचा और फिर...

अपडेटेड 18:14 IST, January 4th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: