Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 15:06 IST, March 31st 2024

INDI की रैली पर कांग्रेस का कब्जा? पहले लगी थी केजरीवाल की फोटो, राहुल-खड़गे के आते ही हटा पोस्टर

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में INDI अलायंस की 'महारैली' से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए।

Reported by: Dalchand Kumar
दिल्ली में विपक्षी गठबंधन की रैली | Image: republic

INDIA Alliance Rally: दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को विपक्ष के INDI अलायंस की सभा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में सजी। 'महारैली' में शामिल होने के लिए INDI अलायंस के नेता पूरे भारत से आए। INDI गठबंधन ने नारा दिया - 'लोकतंत्र बचाओ'। हर तरफ अरविंद केजरीवाल की तस्वीर और INDI अलायंस की एकता का संदेश था। हालांकि ये सब कुछ उस समय सिमट गया, जब मंच से लेकर पोस्टरों तक कांग्रेस के नेता हावी हो गए। मानो ऐसा लगने लगा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के संबंध में बुलाई गई रैली पर कांग्रेसियों का कब्जा हो गया हो।

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में INDI अलायंस की 'महारैली' से पहले रामलीला मैदान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेताओं के होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए। रामलीला मैदान के आसपास की सड़कों पर कांग्रेस के झंडे लगे थे। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के ऊंचे-ऊंचे कटआउट लगा दिए गए। कांग्रेस नेताओं के बड़े बड़े फ्लैक्स लगे हुए थे, जिसमें राहुल, सोनिया, प्रियंका और मल्लिकार्जुन खड़गे की तस्वीरें थीं। इतना ही नहीं, बाद में मंच के पोडियम लगी अरविंद केजरीवाल की तस्वीर को भी हटाकर दिया गया।

वो तस्वीर जिसमें पोडियम के पास केजरीवाल का पोस्टर लगा था (Image: Republic)
वो तस्वीर, जिसमें पोडियम के पास से केजरीवाल का पोस्टर गायब (Image: republic)

यह भी पढ़ें: 'राम के विरोधी रामलीला ग्राउंड में', इंडी की रैली पर बीजेपी बोली- ठगों का मेला

पोडियम से पास से हटी केजरीवाल की तस्वीर

मंच के ठीक बीच मे पहले जहां अरविंद केजरीवाल की फोटो लगी थी, उस पोडियम के नीचे जहां से सभी वरिष्ठ नेता भाषण दे रहे हैं। वहां से केजरीवाल की फोटो हटा दी गई है। फिर जो पोस्टर लगा, वहां उस पर INDIA लिखा हुआ था। सबसे अहम बात ये है कि कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के आने से पहले ये केजरीवाल का पोस्टर हटाया गया था।

रैली किसी व्यक्ति की नहीं: कांग्रेस

आम आदमी पार्टी के नेता इस रैली को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में आयोजित रैली के रूप में पेश कर रहे थे। जबकि कांग्रेस पार्टी कहती है कि 'इसका उद्देश्य किसी व्यक्ति की रक्षा करना नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र को बचाना है। रैली से एक 'कड़ा संदेश' दिया जाएगा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार का समय पूरा हो गया है।'

यह भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य ने 2 सीटों पर उतारे उम्मीदवार,खुद कुशीनगर से लड़ेंगे

अपडेटेड 18:11 IST, March 31st 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: