Published 19:32 IST, December 19th 2024
अंबेडकर विवाद: हनुमान बेनीवाल ने मुद्दे को दिया नया ट्विस्ट, कहा-BJP सांसद को मारने से चोट लगी या...
संसद में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के मुद्दे पर घमासान जारी है। संसद परिसर में गुरुवार सुबह हुई धक्का-मुक्की में बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए हैं।
- भारत
- 2 min read
संसद में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के मुद्दे पर घमासान जारी है। संसद परिसर में गुरुवार सुबह हुई धक्का-मुक्की में बीजेपी के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर धक्का मारने का आरोप लगाते हुए संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
आरएलपी अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने संसद में हुए धक्का-मुक्की कांड पर अजीबो-गरीब बयान दिया है। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आज की घटना का जांच से ही खुलासा होगा, जांच से तय होगा कि बीजेपी के सांसद जो घायल हुए हैं इनके किसी के मारने से चोट लगी है या अपने आप फिसलने से लगी है। ये जांच का विषय है।
बीजेपी ने राहुल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "हमने दिल्ली पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ मारपीट और उकसावे की शिकायत दर्ज कराई है। हमने मकर द्वार के बाहर आज हुई घटना का विस्तार से उल्लेख किया है, जहां NDA सांसद शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। हमने धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दी है। धारा 109 हत्या का प्रयास है, धारा 117 स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना है।
राहुल गांधी के धक्के से चोटिल हुए प्रताप सारंगी
कांग्रेस के सांसद अंबेडकर के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। उसमें राहुल गांधी भी शामिल थे। इसी विरोध प्रदर्शन के बीच जानकारी आई कि बीजेपी के सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए। तस्वीरों में देखा गया कि प्रताप सारंगी के आंख के पास चोट लगी है। खून भी निकल आए थे। प्रताप सारंगी ने आरोप लगाए कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया। मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया। फिलहाल प्रताप सारंगी को अस्पताल ले जाया गया है।
Updated 21:54 IST, December 19th 2024