Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 08:12 IST, October 24th 2024

'गठबंधन उम्मीदवार 'साइकिल' सिंबल पर लड़ेंगे चुनाव', सीट शेयरिंग का सस्पेंस खत्म, अखिलेश ने किया ऐलान

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीट बंटवारे पर विराम लगा दिया है। उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 'इंडी' गठबंधन के उम्मीदवार 'साइकिल' निशान पर चुनाव लड़ेंगे।

Reported by: Priyanka Yadav
Akhilesh Yadav | Image: Twitter

UP ByPolls: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में सीट शेयरिंग को लेकर काफी समय से खींचतान देखी जा रही थी। इस बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने सीट बंटवारे पर विराम लगा दिया है। उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 'इंडी' गठबंधन के उम्मीदवार 'साइकिल' निशान पर चुनाव लड़ेंगे।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार,  23 अक्टूबर को कहा कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव में सभी नौ सीट पर ‘इंडी’ गठबंधन के उम्मीदवार उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह 'साइकिल' पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और सपा एकजुट हैं और 'इंडी' गठबंधन उपचुनाव में जीत की नई इबारत लिखेगा।

‘बात सीट की नहीं जीत की है…’ 

दरअसल, पूर्व मु्ख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर लिखा, ‘बात सीट की नहीं जीत की है’ इस रणनीति के तहत ‘इंडिया गठबंधन’ के संयुक्त प्रत्याशी सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ के निशान पर चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक बड़ी जीत के लिए एकजुट होकर, कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है। इंडिया गठबंधन इस उपचुनाव में, जीत का एक नया अध्याय लिखने जा रहा है।'

'कांग्रेस के साथ आने से सपा की शक्ति कई गुना बढ़ गई'

उन्होंने आगे लिखा, 'कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ आने से समाजवादी पार्टी की शक्ति कई गुना बढ़ गई है। इस अभूतपूर्व सहयोग और समर्थन से सभी 9 विधानसभा सीटों पर ‘इंडिया गठबंधन’ का एक-एक कार्यकर्ता जीत का संकल्प लेकर नयी ऊर्जा से भर गया है।'

एक भी वोट न घटने पाए- अखिलेश यादव

अखिलेश ने एक्स पर किए ट्वीट में आगे लिखा, 'ये देश का संविधान, सौहार्द और PDA का मान-सम्मान बचाने का चुनाव है। इसीलिए हमारी सबसे अपील है : एक भी वोट न घटने पाए, एक भी वोट न बंटने पाए। देशहित में ‘इंडिया गठबंधन’ की सद्भाव भरी ये एकता और एकजुटता आज भी नया इतिहास लिखेगी और कल भी।'

13 नवंबर को होने है उपचुनाव

बता दें कि सूबे की नौ सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाले हैं। वहीं मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें कटेहरी (आंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: Cyclone Dana: 150 से ज्यादा ट्रेनें रद्द और फ्लाइटें प्रभावित, ओडिशा में तबाही मचाएगा चक्रवात ‘दाना’


 

अपडेटेड 08:12 IST, October 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: