Download the all-new Republic app:

Published 12:37 IST, December 3rd 2024

'अधिकारी BJP कार्यकर्ता के तौर पर काम...', संभल पर अखिलेश यादव का आरोप; कहा- ये सोची समझी सियासत

अखिलेश यादव ने कहा कि संभल में अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं। ये सबकुछ एक सोची समझी राजनीति के तहत किया जा रहा है।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
×

Share


संभल पर अखिलेश यादव का आरोप; कहा- ये सोची समझी सियासत | Image: PTI
Advertisement

Akhilesh Yadav on Sambhal Violence in Loksabha: समाजवादी पार्टी के मुखिया और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव लोकसभा में संभल हिंसा को लेकर बोल रहे हैं। अपनी बात सदन में रखने के साथ ही वो उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि संभल में अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं। ये सबकुछ एक सोची समझी राजनीति के तहत किया जा रहा है। संभल में अधिकारी बीजेपी कार्यकर्ता के तौर पर काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आपसी सौहार्द खराब करने की कोशिश की जा रही है।

 

Advertisement

अखिलेश यादव ने संभल हिंसा को लेकर वहां के पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो एक तरफा कार्यवाही कर रहे हैं। वहां पर पुलिस का निरंकुश शासन चल रहा है। ये लड़ाई दिल्ली और लखनऊ के बीच की है। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि संभल में हुई हिंसा में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए। पुलिस प्रशासन ने बेगुनाह लोगों को गोलियां मारी हैं। संभल हिंसा पर हत्या का केस चलना चाहिए।

 

Advertisement

ये बीजेपी की सोची समझी सियासत

संभल हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आगे कहा, 'पुलिस ने अपने सरकारी और प्राइवेट हथियारों से गोलियां चलाई है जिसके चलते 5 मासूमो की मौत हो गई है। ऐसे पुलिस वालो को निलंबित करके उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करना चाहिए।' सपा मुखिया ने इसे बीजेपी की सोची-समझी साजिश करार दिया। अखिलेश ने कहा कि भाजपा इसके जरिए लोगों का ध्यान दूसरे मुद्दों से भटकाना चाहती है।

#WATCH | Delhi | Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, "Since the day when the parliamnet session began, Samajwadi Party has tried to raise the issue of the Sambhal incident. The House didn't function, but our demand is still the same - we want to put our views on the… pic.twitter.com/AEM7LOyPGx

Advertisement

— ANI (@ANI)

संभल में अधिकारी बीजेपी कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहेः अखिलेश

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सदन के बाहर न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा था, 'जिस दिन से संसद सत्र शुरू हुआ है, समाजवादी पार्टी ने संभल की घटना का मुद्दा उठाने की कोशिश की है। तब सदन नहीं चला लेकिन हमारी मांग अब भी वही है, हम संभल की घटना पर सदन में अपने विचार रखना चाहते हैं। संभल के अधिकारी मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं, जैसे कि वे बीजेपी के पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहे हों।' उन्होंने कहा कि जो हर जगह खोदना चाहते हैं, किसी दिन वे देश का सौहार्द और भाईचारा खो देंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः  'अर्थ का अनर्थ....' धमकी देने वाले को धीरेंद्र शास्त्री का पलटवार

Updated 12:50 IST, December 3rd 2024