Published 14:42 IST, July 26th 2024

अग्निवीर योजना: PM मोदी के बाद विपक्ष पर भड़के सांसद रवि किशन, कहा- 'नेगेटिव सोच वाले देश को आगे...'

रवि किशन ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि 5 साल इनकी यही राजनीति रही है कि पीएम मोदी और सरकार जो कुछ भी करे वे केवल उसका विरोध करते हैं।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
रवि किशन | Image: PTI
Advertisement

Ravi Kishan on PM Modi Statement: आज यानी कि 26 जुलाई को पूरा देश करगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी भी द्रास पहुंचे, जहां उन्होंने करगिल के वीर सपूतों को नमन किया। इस बीच उन्होंने अग्निपथ योजना को लेकर उठ रहे सवालों पर बात की और बिना नाम लिए विपक्षी दलों पर निशाना साधा। अब इसे लेकर भाजपा सांसद रवि किशन ने विपक्ष पर हमला बोला है।

रवि किशन ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि 5 साल इनकी यही राजनीति रही है कि पीएम मोदी और सरकार जो कुछ भी करे वे केवल उसका विरोध करते हैं। नकारात्मक सोच के साथ कैसे ये लोग देश को आगे लेकर जाएंगे?

Advertisement

'विपक्ष तोड़ रहा बच्चों का मनोबल' 

अग्निवीर योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा- 'ऐसे कितने बच्चों का मनोबल यह विपक्ष तोड़ रहा है जो देश की सेवा के लिए कुछ करना चाह रहे हैं। यह देश को मजबूत करने की सोच है। 5 साल इनकी यही राजनीति रही है कि पीएम मोदी और सरकार जो कुछ भी करे वे (विपक्ष) केवल उसका विरोध करते हैं। हर बात को लेकर नकारात्मक सोच के साथ कैसे ये लोग देश को आगे लेकर जाएंगे?'

#WATCH Delhi: On Prime Minister Narendra Modi's statement on Agniveer Yojana, BJP MP Ravi Kishan says, "... opposition is breaking morale of so many children who want to do something for service of country... This is thought of strengning country... For… pic.twitter.com/PCsW9fhLxN

Advertisement

— ANI (@ANI)

पीएम मोदी ने विपक्ष को सुनाई खरी-खरी

बता दें कि पीएम मोदी ने अग्निपथ योजना को लेकर द्रास में कहा था कि दुर्भाग्य से राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इतने संवेदनशील विषय को कुछ लोगों ने राजनीति का विषय बना दिया है। कुछ लोग सेना के इस सुधार पर भी अपने व्यक्तिगत स्वार्थ में झूठी राजनीति कर रहे हैं। अग्निपथ योजना से देश की ताकत बढ़ेगी और देश का सामर्थ्यवान युवा भी मातृभूमि की सेवा के लिए आगे आएगा। मैं हैरान हूं कि कुछ लोगों की समझ को क्या हुआ है, उनकी सोच को क्या हो चुका है। ऐसा भ्रम फैला रहे हैं कि सरकार पेंशन के पैसे बचाने के लिए ये योजना लेकर आई है। मुझे ऐसे लोगों की सोच से शर्म आती है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने अग्निपथ योजना पर विपक्ष को लिया आड़े हाथ, कहा- 'इनकी सोच पर शर्म आती है, इससे सेना...'


 

Advertisement

14:37 IST, July 26th 2024