Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:41 IST, January 13th 2025

कैग रिपोर्ट दबाने को लेकर आप को दिल्ली के मतदाताओं से लगने वाला है झटका : हरदीप पुरी

हरदीप सिंह पुरी ने कहा आप सरकार को रिपोर्ट मिलते ही विधानसभा अध्यक्ष और उपराज्यपाल को भेजनी चाहिए थी और कैग के निष्कर्षों पर सदन में चर्चा शुरू करनी चाहिए थी।

Hardeep Puri | Image: ANI

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली विधानसभा में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की कुछ रिपोर्ट पेश करने में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के विफल रहने पर दिल्ली उच्च न्यायालय की टिप्पणियों को लेकर सोमवार को पार्टी की आलोचना की। पुरी ने कहा कि कैग की रिपोर्ट दबाने को लेकर दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को मतदाता सबक सिखाएंगे।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने भाजपा के कुछ विधायकों द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सोमवार को कहा कि शहर के प्रशासन को लेकर कैग की रिपोर्ट चर्चा के लिए विधानसभा में तत्परता से पेश की जानी चाहिए थी, लेकिन इस मुद्दे पर दिल्ली सरकार द्वारा अपने कदम पीछे खींच लेने से ‘‘उसकी सत्यनिष्ठा पर संदेह’’ पैदा होता है।

मामले में अदालत की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया का अनुरोध करने पर पुरी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यह बिल्कुल स्पष्ट है। आप सरकार ने (विधानसभा के पटल पर रिपोर्ट रखने में) देरी की है।’’

उन्होंने कहा कि आप सरकार को रिपोर्ट मिलते ही विधानसभा अध्यक्ष और उपराज्यपाल को भेजनी चाहिए थी और कैग के निष्कर्षों पर सदन में चर्चा शुरू करनी चाहिए थी।

भाजपा नेता पुरी ने कहा कि जब कैग ऑडिटिंग के लिए ‘‘कोई मुद्दा’’ उठाता है, तो यह प्रत्येक हितधारक को अपनी टिप्पणियां प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करता है।

उन्होंने कहा, ‘‘आप (दिल्ली) सरकार (कैग की टिप्पणियों पर) टिप्पणी करते हैं और कहते हैं कि यह सही नहीं है। लेकिन उन्होंने रिपोर्ट को दबा दिया।’’

भाजपा नेता के आरोप पर आप की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

पुरी ने इस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल की भी आलोचना की और कहा कि आप सुप्रीमो, जिन्होंने 2017 में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की प्रशंसा करते हुए कहा था कि अगर कैग नहीं होता तो कांग्रेस देश को बेच देती, वह (केजरीवाल) अब इसकी रिपोर्ट को ‘‘दबा’’ रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने उल्लेख किया कि उच्च न्यायालय ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 16 जनवरी तय की है।

उन्होंने कहा, ‘‘पहला तमाचा अदालत से लगेगा। दूसरा तमाचा चुनाव नतीजों से लगेगा।’’

दिल्ली की सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है और मतगणना 8 फरवरी को होगी।

केंद्रीय मंत्री ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘यह वही व्यक्ति है जिसने कहा था कि वह एक आम आदमी है और मफलर पहनकर अपनी वैगन आर कार में यात्रा करेगा और आखिरकार शीशमहल में (रहने के लिए) पहुंच गया।’’

मोदी के आधिकारिक आवास पर हुए खर्च पर आप द्वारा सवाल उठाए जाने के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘सेंट्रल विस्टा’ परियोजना के तहत प्रधानमंत्री का आवास अभी बनाया जाना बाकी है।

उन्होंने कहा, ‘‘सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत, अब तक केवल कर्तव्य पथ और नये संसद भवन का निर्माण किया गया है। केंद्रीय सचिवालय भवन और अन्य इमारतों का निर्माण अभी बाकी है।’’ उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि आप नेताओं को उनकी निर्माण लागत के बारे में पहले से कैसे पता चल गया।

इसे भी पढ़ें: कुम्भ की जमीन किसी के अब्बा की नहीं हमारे बब्बा की है- धीरेंद्र शास्त्री

अपडेटेड 23:41 IST, January 13th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: