Maha Kumbh में संतों ने बताया की ये महाकुंभ क्यों है विशेष कुंभ, देखिए वीडियो
महानिर्वाणी पंचायती अखाड़े के साधुओं ने मकरसंक्रांति पर त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान की शुरुआत करते हुए पवित्र डुबकी लगाई.मकर संक्रांति के दिन दान का विशेष महत्व है. इस दिन तिल, कंबल, लाल कपड़ा, लाल मिठाई, मूंगफली, चावल, मूंग की दाल की खिचड़ी, गुड़ और काली उड़द की दाल का दान किया जाता है. वहीं मकर संक्रांति पर आज सुबह 6.15 बजे से अमृत स्नान भी शुरू होगा, जो साढ़े 9 घंटे तक चलेगा. महाकुंभ का पहला शाही स्नान आज यानी 14 जनवरी 2025 को किया जाएगा. इस दिन सूर्य देव धनु राशि से निकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं, तो मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन गंगा आदि पवित्र नदियों में स्नान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है. साथ ही, इस दिन पूजा पाठ और तिल, गुड़ और खिचड़ी का दान करने से अक्षय फल मिलते हैं.