Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 11:57 IST, November 26th 2024

पुलिस की पिस्‍टल लूटी गई, गाड़ियां जलाईं...संभल हिंसा की FIR कॉपी में सन्न कर देने वाले खुलासे

संभल में रविवार को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा मामले में बड़ा अपडेट मिला है। इस केस में दर्ज हुई एफआईआर की कॉपी सामने आई है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Priyanka Yadav
sambhal jama masjid violence | Image: R Bharat

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हालात खराब हो गए, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटना में चार लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार किया है। अब इस मामले में बड़ा अपडेट मिला है। इस केस में दर्ज हुई एफआईआर की कॉपी सामने आई है।

एफआईआर के मुताबिक, संभल के नखासा चौक पर 150 से 200 लोगों की भीड़ ने दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सबसे पहले सीसीटीवी को तोड़ा। इसके बाद भीड़ ने हॉकी, डंडों और पत्थरों से पुलिस पर जानलेवा हमला किया। सैकड़ों की संख्या में अज्ञात भीड़ ने पुलिसवालों पर जान लेने की नियत से हमला किया और फिर पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। एफआईआर कॉपी में भीड़ में शामिल दंगाइयों के नाम गुलबदीन,सुल्तान,हसन,मुन्ना पुत्र जब्बार,फैजान,समद समेत तमाम लोगों के नाम दर्ज हैं।

नकाबपोश भीड़ ने पुलिस से हथियार लूट…

FIR कॉपी के अनुसार, नकाबपोश भीड़ ने पुलिस से उनके हथियार लूटने की कोशिश की, जिसमें पिस्टल, टियर स्मोग बैग, कारतूस का बैग समेत अन्य शामिल थे। इस दौरान भीड़ पुलिस से हथियार छीनने के नारे लगाती रही। इतना ही नहीं, दंगाईयों ने पुलिस वालों को आग लगाने और मार देने जैसी बातें भी कही। एफआईआर में पुलिस से छीने गए हथियार से की गई फायरिंग का भी जिक्र है। इसमें भीड़ द्वारा पुलिस पर पथराव और लाठी डंडों से हमले की भी जानकारी दी गई है।

भीड़ ने नारेबाजी और पत्थरबाजी की

एफआईआर में बताया गया है कि यह भीड़ सुबह लगभग 8 बजकर 45 मिनट के आसपास जामा मस्जिद की ढलान पर जुटी थी जिसमें 800 से 900 लोग शामिल थे। भीड़ ने नारेबाजी के बाद पत्थरबाजी शुरू की। पुलिस ने भीड़ को समझाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद देखते ही देखते भीड़ ने हिंसक रूप ले लिया।

इस पूरी घटना के दौरान इलाके में जबरदस्त तनाव का माहौल हो गया। सभी ने अपनी दुकानों और घरों के दरवाजे बंद कर लिए। मौके पर और पुलिस बल को बुलाना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्के बल का प्रयोग किया।  

यह भी पढ़ें: Sambhal Violence: 7 मुकदमे, 25 गिरफ्तारी, 4 मौतों पर सियासत जारी; आज संभल जाएगा सपा प्रतिनिधिमंडल


 

Updated 11:57 IST, November 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: