Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 15:31 IST, August 15th 2024

मनु भाकर से हरमनप्रीत तक... PM मोदी ने ओलंपिक खिलाड़ियों से की मुलाकात, दिया क्या संदेश?

प्रधानमंत्री मोदी अपने आवास पर भारतीय पुरुष हॉकी टीम, टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह, दो ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर, सरबजोत सिंह और पहलवान अमन सहरावत से मिले।

Reported by: Digital Desk
PM narendra modi , Indian Olympic contingent | Image: ANI

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की है। अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री मोदी ने ओलंपिक खेलने वाले खिलाड़ियों को बुलाया था, जहां उनके साथ उन्होंने बातचीत की। इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया और युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री मोदी अपने आवास पर भारतीय पुरुष हॉकी टीम, टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह, दो ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर, सरबजोत सिंह और पहलवान अमन सहरावत से मिले। उनकी उपलब्धियों की भी प्रशंसा की। उसके अलावा अन्य खिलाड़ियों से बातचीत की। इससे पहले दिन में भारत के ओलंपिक पदक विजेताओं को भी लाल किले पर विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।

पेरिस ओलंपिक में भारत ने जीते 6 पदक

पुरुष हॉकी टीम ने स्पेन पर 2-1 की जीत के बाद ओलंपिक में 52 सालों में पहली बार लगातार दो कांस्य पदक जीते। स्टार शूटर मनु भाकर का प्रदर्शन सबसे खास रहा। 24 वर्षीय मनु भाकर स्वतंत्रता के बाद के युग में ओलंपिक के सिंगल एडिशन में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बनीं। इससे पहले ये गौरव पेरिस 1900 खेलों में नॉर्मन प्रिचर्ड के पास था। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मनु ने कांस्य पदक जीता, इस स्पर्धा में पदक जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनीं। सरबजोत सिंह के साथ मनु ने मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में अपना दूसरा कांस्य और भारत का पहला पदक हासिल किया। मनु पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहकर पदकों की हैट्रिक से चूक गईं।

स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3पी स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत की पदक तालिका में इजाफा किया। भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा टोक्यो में अपने स्वर्ण पदक का बचाव करने में विफल रहे, लेकिन 89.45 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक अपने नाम किया। पहलवान अमन सेहरावत, जिन्होंने ओलंपिक में पदार्पण किया, ने प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज़ पर 13-5 की जीत के साथ कांस्य पदक हासिल किया।

पेरिस ओलंपिक में भारत की झोली में कुल 6 पदक आए, जिसमें 5 कांस्य और एक रजत पदक शामिल है। हालांकि भारतीय दल का ये प्रदर्शन अपेक्षाओं से कम रहा, क्योंकि उसके पहले टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण, दो रजत और 4 कांस्य सहित 7 पदक हासिल किए थे।

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर सचिन का ये पोस्ट हर भारतीय को कर देगा इमोशनल

Updated 15:31 IST, August 15th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.