Published 00:06 IST, December 26th 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने PM नेतन्याहू को हनुक्काह की शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अपने इजराइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू और विश्व भर में हनुक्काह पर्व मना रहे सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं।
- भारत
- 1 min read
Reported by: Press Trust Of India
PM Modi
| Image:
ANI
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अपने इजराइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू और विश्व भर में हनुक्काह पर्व मना रहे सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “ प्रधानमंत्री नेतन्याहू और दुनिया भर में हनुक्काह का पर्व मना रहे सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “ हनुक्काह की चमक हर किसी के जीवन को आशा, शांति और शक्ति से रोशन करे।”
हनुक्काह यहूदी पर्व है जिसे रोशनी का त्योहार भी कहा जाता है।
Updated 00:06 IST, December 26th 2024