Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 13:40 IST, December 26th 2024

उप्र : जमीन के विवाद को लेकर किसान से मार-पीट, इलाज के दौरान मौत

जिले के थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में बुधवार की रात खेत जा रहे किसान को कुछ लोगों ने बेतहाशा पीटा जिससे गंभीर रूप से घायल किसान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Man killed in UP's Shahjahanpur over Rs 500 tip | Image: Representational

Uttar Pradesh News: जिले के थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में बुधवार की रात खेत जा रहे किसान को कुछ लोगों ने बेतहाशा पीटा जिससे गंभीर रूप से घायल किसान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बृहस्पतिवार को बताया कि पीटे जाने से गंभीर रूप से घायल किसान को सीएचसी फरीदपुर ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उसे बरेली शहर के निजी अस्पताल रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने देर रात चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

फतेहगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मृतक के स्वजन की ओर से शिकायती पत्र के आधार पर चार लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गयी है। पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र के गांव वंडिया खुर्द के रहने वाले 45 वर्षीय अहिल्कार बुधवार की रात अपने बेटे के लिए खाना पहुंचाने खेत पर जा रहे थे। इस दौरान घात लगाकर बैठे गांव के ही कुछ लोगों ने अहिल्कार को रोक कर उनके साथ गाली गलौज की, उन्हें लाठी डंडे से मारा पीटा और उन पर धारदार हथियार से हमला किया।

अहिल्कार की चीख सुनकर गांव के अन्य लोग वहां आ गए। इस दौरान आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, अहिल्कार परिवार के लोगों के बीच पिछले 10 वर्षों से ज़मीन का विवाद चल रहा है।

ये भी पढ़ें- 'पापा को बोलना कि...', भाई को भेजा ऑडिया मैसेज, फिर AIIMS भुवनेश्वर में MBBS छात्र ने की सुसाइड; जानिए मामला


 

Updated 13:40 IST, December 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.