Published 16:08 IST, December 21st 2024
कुवैत पहुंचते ही PM मोदी ने भारत के साथ दोस्ती को लेकर दिया खास संदेश, शेयर की खास Photos
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुवैत में पहुचने के साथ ही गर्मजोशी से स्वागत किया गया। PM मोदी ने कुवैत की यात्रा की कुछ तस्वीरें शेयर कर खास मैसेज दिया।
- भारत
- 3 min read
PM Modi in Kuwait : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों की विदेश यात्र पर कुवैत पहुंचे हुए हैं। कुवैत में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री ने अपने इस दौरे की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं और भारत के साथ इसकी दोस्ती को लेकर मैसेज दिया। बता दें, करीब 43 सालों के बाद पहली बार भारत का कोई प्रधानमंत्री विदेश यात्रा पर कुवैत पहुंच रहा है।
भारत और कुवैत की दोस्ती को लेकर पीएम मोदी ने लिखा, “कुवैत में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है, और इससे निस्संदेह विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कुवैत मित्रता मजबूत होगी। मैं आज और कल के लिए निर्धारित कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं।” PM मोदी कुवैत के अमीर शेख मिशअल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत पहुंचे हैं।
कुवैत के लिए रवाना होने से पहले क्या बोले PM मोदी?
यात्रा के दौरान पीएम मोदी कुवैत में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे इस दौरान उनका संबोधन भी सुनने को मिलेगा। भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से कुवैत के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा, “आज और कल मैं कुवैत जाऊंगा। यह यात्रा कुवैत के साथ भारत के ऐतिहासिक संबंधों को और गहरा करेगी। मैं कुवैत के महामहिम अमीर, क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री से मिलने के लिए उत्सुक हूं। आज शाम मैं भारतीय समुदाय से मिलूंगा और अरब गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होऊंगा।”
PM मोदी ने कुवैत की यात्रा को लेकर जारी किया बयान
दो दिवसीय कुवैत यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने बयान जारी कर लिखा, "आज, मैं कुवैत राज्य के अमीर महामहिम शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहा हूं। हम कुवैत के साथ ऐतिहासिक संबंधों को बहुत महत्व देते हैं जो पीढ़ियों से पोषित होते आ रहे हैं। हम न केवल मजबूत व्यापार और ऊर्जा साझेदार हैं, बल्कि पश्चिम एशिया क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि में भी हमारी साझा रुचि है।"
उन्होंने आगे लिखा, “मैं कुवैत के महामहिम अमीर, क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकातों का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। यह हमारे लोगों और क्षेत्र के लाभ के लिए भविष्य की साझेदारी के लिए रोडमैप तैयार करने का एक अवसर होगा। मैं कुवैत में रहने वाले भारतीय प्रवासियों से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं, जिन्होंने दोनों देशों के बीच दोस्ती के बंधन को मजबूत करने में बहुत योगदान दिया है।”
PM मोदी ने लिखा, “मुझे विश्वास है कि यह यात्रा भारत और कुवैत के लोगों के बीच विशेष संबंधों और मैत्री के बंधनों को और मजबूत करेगी।”
Updated 16:21 IST, December 21st 2024