Search icon
Download the all-new Republic app:
LIVE-BLOG

पब्लिश्ड 09:04 IST, October 28th 2024

LIVE UPDATES/ Live: गुजरात दौरे पर PM मोदी, वडोदरा में स्पेनिश प्रधानमंत्री के साथ C-295 प्लांट का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार, 28 अक्‍तूबर को गुजरात का दौरे पर हैं। पीएम दिवाली से पहले अपनी गृहनगर को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। पीएम स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के साथ सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा विमान परिसर का उद्घाटन किया। इससे पहले पीएम मोदी स्पेन के राष्ट्रपति संग वडोदरा में भव्य रोड शो भी किए। तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें...

Reported by: Rupam Kumari
PM Modi & Pedro Sanchez | Image: Government of India
  • Listen to this article
21:47 IST, October 28th 2024

वायनाड: प्रियंका गांधी ने पंचायत चुनाव समिति कार्यालय का किया दौरा

कांग्रेस नेता और वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए पार्टी की उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए विथिरी पंचायत चुनाव समिति कार्यालय का दौरा किया।

21:21 IST, October 28th 2024

राजस्थान वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन को लेकर विभिन्न उद्योगपतियों के साथ बैठक की।


 

21:16 IST, October 28th 2024

LAC पर 90% डिसइंगेजमेंट पूरा- सूत्र

Disengagement on LAC: साल 2020 में गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद पहली बार भारत और चीन के रिश्तों में नरमी देखने को मिल रही है। दोनों देशों की सेनाएं डिसइंगेजमेंट के काम में जोरशोर से लगी हैं। रक्षा सूत्रों की मानें तो भारत और चीन की सेनाओं का डेपसांग और डेमचोक में 80-90 फीसदी डिसएंगेजमेंट पूरा हो गया है। इस प्रक्रिया में सभी प्रकार के बुनियादी ढांचे को हटाना और दोनों पक्षों द्वारा सैनिकों को पीछे हटाना शामिल है। प्रक्रिया मंगलवार (29 अक्टूबर) तक पूरी होने की संभावना है। 

20:12 IST, October 28th 2024

1951 से हिंदू 3 तो मुसलमान 7 गुना बढ़ गए- गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “ओवेसी जैसे लोग अफवाह और भ्रम फैलाते हैं कि आने वाले 80-90 वर्षों में भी मुसलमान हिंदुओं की बराबरी नहीं करेंगे। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हिंदुओं में अफवाह मत फैलाओ। 1951 में इनकी संख्या 2.5 से 2.8 करोड़ थी। आज सरकारी आंकड़ों के आधार पर आप 17 करोड़ हैं, अघोषित आंकड़े कहते हैं कि आप 25 करोड़ हैं। हिन्दू 30 करोड़ से बढ़कर 90 करोड़ हो गए। हमारी जनसंख्या तीन गुना बढ़ गई, जबकि आपकी जनसंख्या 7 गुना बढ़ गई।”

 

 

19:52 IST, October 28th 2024

महाराष्ट्र-झारखंड में ताकत से चुनाव लड़ रहा INDI गठबंधन- सचिन पायलट

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “महाराष्ट्र और झारखंड में INDIA गठबंधन ताकत से चुनाव लड़ रहा है और यहां दोनों राज्यों में हमारी सरकार बनने जा रही है।”

19:11 IST, October 28th 2024

ओवैसी जैसे लोग अफवाह और भ्रम फैलाते हैं- गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "ओवेसी जैसे लोग अफवाह और भ्रम फैलाते हैं कि आने वाले 80-90 वर्षों में भी मुसलमान हिंदुओं की बराबरी नहीं करेंगे। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हिंदुओं में अफवाह मत फैलाओ। 1951 में इनकी संख्या 2.5 से 2.8 करोड़ थी। आज सरकारी आंकड़ों के आधार पर आप 17 करोड़ हैं, अघोषित आंकड़े कहते हैं कि आप 25 करोड़ हैं। हिन्दू 30 करोड़ से बढ़कर 90 करोड़ हो गए। हमारी जनसंख्या तीन गुना बढ़ गई, जबकि आपकी जनसंख्या 7 गुना बढ़ गई..."

19:10 IST, October 28th 2024

लखनऊ: ब्रिजेश पाठक मोहित पांडे के परिजनों से मुलाकात की

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक ने चिनहट थाने में पुलिस हिरासत में मारे गए मोहित पांडे के परिजनों से मुलाकात की।

18:17 IST, October 28th 2024

बिहार चुनाव को लेकर सीएम नीतीश के घर बैठक

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के घर एनडीए की बैठक पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "2025 में लगभग इस समय विधानसभा का चुनाव होना है तो इसकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है। नीतीश कुमार जी ने सभी लोगों को बुलाकर सबको निर्देश दे दिया है। उपचुनाव तो है ही लेकिन सभी अभी से जनरल चुनाव की तैयारी में लग गए हैं.."

18:16 IST, October 28th 2024

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिले हरियाणा के सीएम सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और दिवाली की शुभकामनाएं दीं।

18:15 IST, October 28th 2024

झारखंड में बीजेपी के पक्ष में समर्थन की लहर- शिवराज सिंह चौहान

झारखंड: झारखंड विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "झारखंड में बीजेपी के पक्ष में समर्थन की लहर है। देवघर विधानसभा क्षेत्र से नारायण दास भारी मतों से जीतेंगे। झारखंड में भारी बहुनत से एनडीए की सरकार बनेगी...''

17:22 IST, October 28th 2024

जामताड़ा में जनता के आर्शीवाद से सीता सोरेन जीतेंगी- हिमंत बिस्वा सरमा

झारखंड विधानसभा चुनाव पर असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "जामताड़ा में हमारे पार्टी की ओर से श्रीमती सीता सोरेन जी उम्मीदवार हैं, लोगों का उत्साह और समर्थन है मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि इस बार जामताड़ा में जनता के आर्शीवाद से श्रीमती सीता सोरेन जीतेंगी...जब श्रीमती सीता सोरेन जीतेंगी हम विकास के लिए सब कुछ करेंगे।"

17:21 IST, October 28th 2024

ओडिशा: CM माझी ने चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने चक्रवात और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।

17:19 IST, October 28th 2024

ठाणे: नामांकन के बाद सीएम शिंदे का 'शक्ति प्रदर्शन'

नामांकन दाखिल करने पर  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा, " मैं बहुत खुश हूं...यहां के लोग मुझे बहुत प्यार करते हैं। यहां माहौल काफी अच्छा है। ये रिकॉर्ड तोड़ने वाला चुनाव होगा। ये चुनाव का माहौल नहीं बल्कि उत्सव का माहौल है। यह मेरे लिए गर्व की बात है।”

 

16:30 IST, October 28th 2024

दिल्ली में वायु प्रदूषण पर बांसुरी स्वराज ने AAP को घेरा

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "दिल्ली में वायु प्रदूषण एक अहम समस्या है। पंजाब चुनाव में केजरीवाल ने कहा था कि पंजाब में AAP की सरकार बनने पर पराली की समस्या का निंदान करेंगे। दिल्ली की वायु प्रदूषण होने में पराली एक अहम योगदानकर्ता है... आंकड़ों के अनुसार 26 अक्टूबर को पराली जलने के 360 घटनाएं हुईं हैं। जिसमें पंजाब में केवल 108 हुए हैं... सरकार समन्वय क्यों नहीं कर रही है..."

16:26 IST, October 28th 2024

गुजरात: PM मोदी ने भारत माता सरोवर का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत माता सरोवर का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मौजूद रहे। 

15:54 IST, October 28th 2024

मध्य प्रदेश: सरकारी कर्मचारियों का DA 4 फीसदी बढ़ाने का ऐलान

दीपावली से पहले मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने शासकीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दीपावली के अवसर पर राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों के DA में 4% वृद्धि की घोषणा की है, जिसके बाद DA 46% से बढ़ाकर 50 % किया गया है। 

15:18 IST, October 28th 2024

इरफान अंसारी के आतंक से मुक्ति दिलाएंगे-सीता सोरेन

जामताड़ा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सीता सोरेन ने कहा, "मैं जामताड़ा की जनता को संदेश देना चाहती हूं कि जो यहां का विकास अधूरा है हम उसे पूरा करेंगे और इतने साल तक लोग जो इरफान अंसारी के आतंक से दबे हुए थे उस आतंक से मुक्ति दिलाएंगे। आने वाले दिनों में जामताड़ा विधानसभा का विकास होगा। यहां की परिस्थिति से मैं परिचित हूं। जनता मुझे प्यार और सम्मान दे रही है।"

14:38 IST, October 28th 2024

भारत एक वैश्विक डिजिटल महाशक्ति के रूप में उभर रहा है- धर्मेंद्र प्रधान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए गए 'डिजिटल अरेस्ट' घोटाले के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "भारत एक वैश्विक डिजिटल महाशक्ति के रूप में उभर रहा है। ऐसे समय में, इसकी नई चुनौतियां सामने आ रही हैं। हमें इसका गहन अध्ययन करना होगा और नई चुनौतियों का सामना करना होगा। प्रधानमंत्री मोदी का आह्वान देश में डिजिटल दुनिया से जुड़े लोगों को एक नई राह दिखा रहा है।"

14:36 IST, October 28th 2024

स्पेनिश प्रधानमंत्री ने PM को दी बधाई

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल की वार्ता में कहा, "मैं आपको प्रधानमंत्री के रूप में हाल ही में फिर से चुने जाने पर बधाई देता हूं। मेरे लिए और स्पेनिश प्रतिनिधिमंडल के लिए भारत में आना सम्मान की बात है। मुझे यकीन है कि यह यात्रा हमारे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगी...इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमारा सहयोग कई अन्य क्षेत्रों में भी बढ़ता रहेगा...हमारे देश एक दूसरे के पूरक हैं..

14:34 IST, October 28th 2024

मेक इन इंडिया और भारत-स्पेन सहयोग को बढ़ावा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "मेक इन इंडिया और भारत-स्पेन सहयोग को बढ़ावा। स्पेन सरकार के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ और मैंने वडोदरा में विमान परिसर का उद्घाटन किया, जहां सी-295 विमान का निर्माण किया जाएगा।


 

12:46 IST, October 28th 2024

स्पेन के हरित और डिजिटल संक्रमण लक्ष्यों में भारत का योगदान-PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ के साथ प्रतिनिधिमंडल की वार्ता में कहा, "हमारी साझेदारी सदियों पुरानी है, लोकतंत्र, रुल ऑफ लॉ जैसे मूल्यों में साझा विश्वास हम दोनों को जोड़ता है। अर्थव्यवस्था, रक्षा, फार्मा, IT, नवीकरणीय ऊर्जा जैसे कई क्षेत्रों में हमारे बीच मजबूत सहयोग है... लोगों के बीच संपर्क हमारे संबंधों को एक मजबूत आधार प्रदान करता है। भारतीय युवा प्रतिभा स्पेन के हरित और डिजिटल संक्रमण लक्ष्यों में योगदान दे रही है। लोगों के बीच बढ़ते संबंधों को देखते हुए, भारत ने इस वर्ष स्पेन के बार्सिलोना में एक नया वाणिज्य दूतावास खोला है..."

12:44 IST, October 28th 2024

स्पेन के साथ एक नई साझेदारी अध्याय की शुरूआत हुई-PM मोदी

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के साथ प्रतिनिधिमंडल की वार्ता में कहा, "मैं आपका और आपके प्रतिनिधिमंडल का हार्दिक स्वागत करता हूं। यह आपकी पहली भारत यात्रा है... मुझे बहुत खुशी है कि भारत में दिवाली के समय मुझे आपका स्वागत करने का अवसर मिल रहा है। मैं उस वडोदरा में आपका स्वागत कर रहा हूं जिसने मुझे पहली बार सांसद बनाया था और बाद में मैं प्रधानमंत्री बना। यह और भी विशेष है कि आप मेरे गृह राज्य गुजरात आए हैं, गुजरात त्योहारों और उत्सव की धरती माना जाता है। दिवाली प्रकाश, उत्साह, ऊर्जा और नए प्रारंभ का प्रतीक है। आपकी इस यात्रा से एक नए ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है। आज C-295 ब्रांड के उद्घाटन के साथ एक नई साझेदारी अध्याय की शुरूआत हुई है।

12:41 IST, October 28th 2024

वडोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस में पेड्रो सांचेज से मिले पीएम मोदी

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस में स्पेन सरकार के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज से मुलाकात की। पीएम मोदी गुजरात के दौरे पर हैं। वो कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। 

11:24 IST, October 28th 2024

भारत और स्पेन की पार्टनरशिप को नई दिशा देंगे-PM मोदी

C-295 प्लांट के उद्घाटन के मौके पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज से हम भारत और स्पेन की पार्टनरशिप को नई दिशा दे रहे हैं। हम C-295 एयरक्राफ्ट के प्रोडक्शन की फैक्ट्री का शुभारंभ कर रहे हैं। यह फैक्ट्री भारत-स्पेन संबंधों को मजबूती देने के साथ ही मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड, इस मिशन को भी सशक्त करने वाली है।


 

11:22 IST, October 28th 2024

पीएम मोदी के विज़न की एक और जीत-पेड्रो सांचेज

 C-295 प्लांट के उद्घाटन पर स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा, "आज हम न केवल एक अत्याधुनिक औद्योगिक सुविधा का आधिकारिक उद्घाटन कर रहे हैं। आज हम यह भी देख रहे हैं कि कैसे दो प्रतिष्ठित कंपनियों के बीच एक असाधारण परियोजना वास्तविकता बन जाती है। प्रधानमंत्री मोदी, यह आपके विज़न की एक और जीत है। आपका विज़न भारत को एक औद्योगिक शक्ति और निवेश और व्यापार के लिए एक आकर्षण बनाना है। एयरबस और टाटा के बीच यह साझेदारी भारतीय एयरोस्पेस उद्योग की प्रगति में योगदान देगी और अन्य यूरोपीय कंपनियों के आगमन के लिए नए द्वार खोलेगी। यह परियोजना दो दुनियाओं की सर्वश्रेष्ठता को एक साथ लाती है। टाटा शायद भारतीय औद्योगिक शक्ति का सबसे अच्छा प्रतिपादक है..."

11:11 IST, October 28th 2024

PM मोदी ने टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) परिसर में C-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया।

09:53 IST, October 28th 2024

PM मोदी और स्पेनिश प्रधानमंत्री का वडोदरा में रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन सरकार के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने  गुजरात के वडोदरा में रोड शो किया। इस दौरान बड़ी संख्या में सड़क किनारे खड़े लोगों ने इनका स्वागत किया।


 

09:11 IST, October 28th 2024

पीएम मोदी गुजरात को देंगे करोड़ों की सैगात

पीएम मोदी अपने दौरे पर अमरेली में भारत माता सरोवर का उद्घाटन और करीब चार हजार 900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इन परियोजनाओं से राज्य के अमरेली, जामनगर, मोरबी, देवभूमि द्वारका, जूनागढ़, पोरबंदर, कच्छ और बोटाद जिलों को लाभ होगा। यह परियोजना पीपीपी मॉडल के तहत गुजरात सरकार और ढोलकिया फाउंडेशन के बीच सहयोग के जरिए विकसित की गई है।

09:09 IST, October 28th 2024

स्पेश के राष्ट्रपति संग PM मोदी करेंगे रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्पेन सरकार के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) की अंतिम असेंबली लाइन सुविधा तक यात्रा के साक्षी बनेंगे। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने रोड शो मार्ग का निरीक्षण किया।'शोभा यात्रा' की तैयारियां जारी हैं।

09:07 IST, October 28th 2024

PM मोदी का गुजरात दौरा आज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार, 28 अक्‍तूबर को गुजरात का दौरा पर रहेंगे। पीएम दिवाली से पहले अपनी गृहनगर को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। मोदी आज गुजरात को लगभग 4900 करोड़ की सौगात देंगे। अपने दौरे पर वो कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। 

अपडेटेड 21:47 IST, October 28th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: