पब्लिश्ड 07:33 IST, January 18th 2025
Weather Update: कोहरे से ढकी दिल्ली! राजधानी समेत उत्तर भारत में शीतलहर से कोहराम, IMD ने जारी किया अलर्ट
Today Weather Update 18th January 2025: उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे के कारण दिन में भी अंधेरा देखने को मिल रहा है।
Today's Cold Weather Update: पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ लोगों को घने कोहरे और शीतलहर का ट्रिपल अटैक झेलना पड़ रहा है। शुक्रवार सुबह दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा। जिसकी वजह से दिल्ली अंधेरे में डूबी रही, इसी तरह आज यानी शनिवार को भी सुबह-सुबह दिल्ली कोहरे में डूबी नजर आई। इसके साथ ही यूपी-बिहार समेत कई राज्यों के मौसम में बदलाव आया है। कुछ शहरों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य हो गई है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए क्या नया अपडेट जारी किया है।
अंधेरे में डूबी दिल्ली
शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का। जिसके बाद आज यानी शनिवार को दिल्ली कोहरे की घनी चादर से ढकी हुई है। दिल्ली में चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा देखने को मिल रहा है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार और रविवार के लिए दिल्ली में लो विजिबिलिटी का अलर्ट जारी किया है। यानी कि घने कोहरे का असर कहीं न कहीं विजिबिलिटी पर पड़ने वाला है ऐसे में घर से बाहर निकलते समय ताजा वेदर अपडेट देखकर ही बाहर निकलें।
पहाड़ों में बर्फबारी जारी
मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी के साथ-साथ बारिश होने की भी संभावना जताई है। हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, उत्तराखंड और लद्दाख में फिलहाल जमकर बर्फबारी हो रही है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से लोगों के हाथ-पांव तक जम रहे हैं। पहाड़ से आने वाली ठंडी हवा ने पहले ही मैदानी इलाकों का तापमान गिरा दिया है। ऐसे में अगर यहां बारिश होती है तो मैदानी इलाकों में भयंकर शीतलहर का प्रकोप बढ़ सकता है।
उत्तर भारत में बारिश
आईएमडी के मुताबिक उत्तरी राजस्थान और हरियाणा में 18 और 20 जनवरी को फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर में 21 से 23 जनवरी के बीच हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही यूपी-बिहार से पंजाब तक कई जगहों पर छिटपुट बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, कच्छ और जम्मू कश्मीर में गंभीर शीतलहर और बारिश के कारण ठंड में भारी इजाफा हो सकता है।
इन राज्यों में बारिश
मौसम विभाग की मानें तो तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा जावुर, तिरुवरूर, नागपट्टनम, माइलदुथुरई, पुडुकोट्टई, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, तटीय लक्षद्वीप छत्तीसगढ़ और दक्षिणी कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
अपडेटेड 08:00 IST, January 18th 2025