पब्लिश्ड 08:21 IST, September 4th 2024
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की पहली लिस्ट जारी, 67 उम्मीदवारों के नाम पर लगी मुहर
India News Update: पीएम मोदी के आज ब्रुनेई दौरे का दूसरा दिन था। आज उन्होंने ब्रुनेई के सुल्तान से मुलाकात की। इसके बाद प्रधानमंत्री सिंगापुर पहुंचे। वहीं राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में दो चुनावी रैलियां की। हरियाणा चुनाव को लेकर BJP ने पहली लिस्ट जारी कर दी।
- भारत
- 14 min read
- Listen to this article
22:56 IST, September 4th 2024
पैरालिंपिक 2024 रजत पदक विजेता थुलासिमथी मुरुगेसन ने सरकार का किया धन्यवाद
पैरालिंपिक2024 महिला बैडमिंटन एसयू5 स्पर्धा रजत पदक विजेता थुलासिमथी मुरुगेसन ने कहा, "मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं क्योंकि यह मेरा पहला पैरालंपिक है।मैंने अपने देश के लिए रजत पदक जीता... रजत जीतने के बाद, मैं अपने प्रदर्शन से निराश थी लेकिन मुझे लगता है कि मैंने अपनी कड़ी मेहनत से अनुभव प्राप्त किया है और मैं यह पदक अपने पिता को समर्पित करूंगी, जिन्होंने मुझे खेलने के लिए प्रेरित किया और बचपन से ही मुझे प्रशिक्षित भी किया... यह सिर्फ मेरी जीत नहीं है, इस पदक के पीछे एक पूरी टीम है। मैं तमिलनाडु सरकार- उदयनिधि स्टालिन और सदस्य सचिव को भी धन्यवाद देना चाहूंगी..."
22:54 IST, September 4th 2024
PM मोदी ने पैरालिंपिक विजेताओं को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले अजीत सिंह यादव, सुंदर सिंह गुर्जर, शरद कुमार, मरियप्पन थंगावेलु और दीप्ति जीवनजी से टेलीफोन पर बातचीत की। पीएम ने खिलाड़ियों से कहा कि उनके प्रदर्शन ने देश के युवाओं को प्रेरित किया है और यह उनका योगदान है कि विभिन्न खेल लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं। पीएम ने खिलाड़ियों से यह भी कहा कि वे अपने पदकों के रंग की चिंता किए बिना अपनी जीत का जश्न मनाएं क्योंकि उनमें से सभी ने देश को गौरवान्वित किया है।
22:29 IST, September 4th 2024
राज्यपाल सीवी बोस ने मोमबत्ती जलाकर कोलकाता रेपकांड के विरोध का समर्थन किया
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन की लाइटें बंद करके मोमबत्ती जलाकर आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या की घटना के विरोध में विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या की घटना के विरोध के प्रतीक के रूप में पश्चिम बंगाल राजभवन की लाइटें बंद कर दी गईं।
22:26 IST, September 4th 2024
हमारी सरकार ने 18 लाख पीएम आवास को मंजूरी दी: CM साय
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, "राज्य में 2023 के विधानसभा चुनावों से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के लोगों से वादा किया था कि भाजपा सरकार बनने के बाद पहला काम यह सुनिश्चित करना होगा कि पीएम आवास योजना के 18 लाख लाभार्थियों को उनके घर मिलें… हमारी सरकार ने 13 दिसंबर 2023 को शपथ ली और 14 दिसंबर 2023 को पहली कैबिनेट में ही हमारी सरकार ने 18 लाख पीएम आवास को मंजूरी दे दी..."
22:24 IST, September 4th 2024
अंबाला कैंट से चुनाव लड़ने पर क्या बोले अनिल विज?
आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अंबाला कैंट निर्वाचन क्षेत्र से नामित होने पर भाजपा नेता अनिल विज ने कहा, "मैं और अधिक काम करूंगा, लोगों का और विश्वास जीतूंगा, पार्टी को और ज्यादा आगे लेकर जाएंगे और कड़ी मेहनत करेंगे...'काम किया है, काम करेंगे' यह मेरा मुख्य नारा रहा है।"
20:45 IST, September 4th 2024
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। कुल 67 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।
20:10 IST, September 4th 2024
भारी बारिश के कारण नाले में गिरी 6 साल की बच्ची
भारी बारिश के कारण एक 6 साल की बच्ची नाले में गिरी। DCP पश्चिम ओमवीर सिंह ने कहा, "यह घटना करीब 4 बजे हुई। बहुत तेज बारिश हुई थी और बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी और फिसल कर पानी में गिर गई...बच्ची को रेस्क्यू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।"
20:09 IST, September 4th 2024
वार्ड नंबर 29 से बीजेपी उम्मीदवार अंजू देवी जीतीं
एमसीडी वार्ड समिति चुनाव में जीत पर नरेला जोन वार्ड नंबर 29 से बीजेपी उम्मीदवार अंजू देवी ने कहा, "मैं पार्टी नेतृत्व और मेरे क्षेत्र के सभी पार्षदों को धन्यवाद देना चाहता हूं। पार्षद पिछले 2 साल से फंड के लिए संघर्ष कर रहे हैं अब जब स्थायी समिति का गठन होने जा रहा है, तो हम अपनी चिंताओं को वहां उठा सकेंगे..."
20:08 IST, September 4th 2024
एमसीडी वार्ड समिति चुनाव में वार्ड नंबर 31 से बीजेपी की जीत
एमसीडी वार्ड समिति चुनाव जीतने पर नरेला जोन वार्ड नंबर 31 से बीजेपी उम्मीदवार बबीता ने कहा, "इस जीत का श्रेय हमारे सांसद योगेन्द्र चंदोलिया, भाजपा पार्टी और नरेला जोन के सभी पार्षदों को जाता है।"
19:32 IST, September 4th 2024
हरियाणा को लेकर BJP मुख्यालय में बड़ी बैठक जारी
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा मुख्यालय में बड़ी बैठक जारी। यह बैठक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में की जा रही है। संगठन महामंत्री बीएल संतोष, धर्मेंद्र प्रधान, बिप्लब देव, सुरेंद्र नागर बैठक में मौजूद हैं।
19:23 IST, September 4th 2024
दिल्ली समेत अन्य जगहों पर बारिश की वजह से जलजमाव
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला। गुरुग्राम के कई इलाकों में आज भारी बारिश के बाद जलभराव देखा गया।
19:00 IST, September 4th 2024
सांस्कृतिक संध्या में शामिल हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
यूपी के लखनऊ में आज सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ के सूर्या ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक संध्या में शामिल हुए।
18:58 IST, September 4th 2024
नए दलबदल विरोधी विधेयक पर क्या बोले सीएम सुक्खू?
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा द्वारा पारित नए दलबदल विरोधी विधेयक पर कहा, "वे इस तरह के भ्रष्ट आचरण के माध्यम से राजनीतिक लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। लोकतंत्र की मजबूती के लिए ये बिल लाना जरूरी था। हमारी विधानसभा ने आज इसे ध्वनि मत से पारित कर दिया है...''
18:56 IST, September 4th 2024
अपराध बुलेटिन जारी करते हैं तेजस्वी: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "वे अपराध बुलेटिन जारी करते हैं लेकिन उन्हें अपराधों के खिलाफ कार्रवाई के बारे में भी बताना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष को यह बताना चाहिए कि कितने मामलों पर कार्रवाई हुई और कितनो पर नहीं हुई। उन्होंने आज अपने विधायकों के साथ बैठक की है, उन्हें यह स्पष्ट घोषणा करनी चाहिए थी कि वे किसी अपराधी विधायक को टिकट नहीं देंगे।"
15:00 IST, September 4th 2024
हिमाचल के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू का बयान
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "जब हमारी सरकार बनी थी प्रदेश की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी। प्रदेश आर्थिक संकट से गुजर रहा था जिसका मुख्य कारण था कि भाजपा द्वारा चुनावों से पहले फ्रीबीज (मुफ़्तखोरी) बांट दी गई..."
14:59 IST, September 4th 2024
अखिलेश का CM योगी पर हमला
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "हम पहले दिन से कहते आ रहे हैं कि संविधान खतरे में है। अधिकार छीने जा रहे हैं। कोई कल्पना कर सकता था कि जाति और धर्म को देख कर तबादले किए जा रहे हैं। आज महिलाओं के उत्पीड़न में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है...जब इतने ही नाम बदले जा रहे हैं तो मुख्यमंत्री(योगी आदित्यनाथ) भारतीय जनता पार्टी का भी नाम बदल दें उसे भारतीय जोगी पार्टी बना दें।"
14:58 IST, September 4th 2024
भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिंगापुर के एक होटल में भारतीय समुदाय द्वारा स्वागत किया गया। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग, राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम और सिंगापुर के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे। वे सिंगापुर के व्यवसायियों से भी मिलेंगे।
13:54 IST, September 4th 2024
सिंगापुर पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर चांगी हवाई अड्डे पर पहुंचे। अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से मिलेंगे। प्रधानमंत्री मोदी सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से मुलाकात करेंगे और सिंगापुर के नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे। वह सिंगापुर के व्यवसायियों से भी मिलेंगे।
13:53 IST, September 4th 2024
रामबन में राहुल गांधी की रैली
रामबन में रैली को संबोधित करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "एक बात तो मान लीजिए कि यहां कांग्रेस पार्टी की गठबंधन की सरकार आने वाली है। यह निश्चित है यह होने जा रहा है। हमारा पहला काम सभी सरकारी रिक्तियों को भरना और आयु सीमा को 40 साल करना होगा। हम दैनिक वेतन भोगियों को नियमित और स्थायी करेंगे और उनकी आय बढ़ाएंगे"
12:40 IST, September 4th 2024
सूरत में बाढ़ जैसे हालात
गुजरात के सूरत में भारी बारिश के कारण सूरत में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है।
12:39 IST, September 4th 2024
फारूक अब्दुल्ला का बयान
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के जम्मू-कश्मीर दौरे पर कहा, "मैं उनसे मिलने जा रहा हूं। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच जो गठबंधन हुआ है, उसमें हम कामयाब होंगे। ये हमारे पूरे देश के लिए बड़ी आवाज है, उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो कहते थे कि हम पाकिस्तानी हैं, खालिस्तानी हैं, मुझे उम्मीद है कि भारत के लोग समझेंगे कि हम चाहते हैं कि राज्य तरक्की करें और इस मुश्किल से बाहर आए। मैंने पहली बार राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनते देखा है, हमें इसमें राज्य का दर्जा वापस लाना है और हम इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। ये (कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन) मजबूरी नहीं बल्कि जरूरत है, हमें सबको साथ लेकर चलना है।"
12:37 IST, September 4th 2024
हिमाचल की आर्थिक स्थिति खराब दौर से गुजर रही- जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में हर महीने 2000 करोड़ रुपए की देनदारी सरकारी कर्मचारियों और पेंशन धारकों की आती है। आज 4 तारीख हो गई है लेकिन कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला, पेंशन नहीं मिली। प्रदेश की आर्थिक स्थिति बहुत खराब दौर से गुजर रही है।"
11:36 IST, September 4th 2024
सिंगापुर के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के दूसरे चरण के लिए ब्रुनेई के बंदर सेरी बेगवान से सिंगापुर के लिए रवाना हुए।
11:34 IST, September 4th 2024
राहुल गांधी से मिले बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट
पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने आज लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की।
11:33 IST, September 4th 2024
ब्रुनेई में क्या बोले पीएम मोदी?
ब्रुनेई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत और ब्रुनेई के बीच गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध हैं। इस वर्ष हम अपने राजनीतिक संबंधों की 40वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस अवसर पर हमने अपने संबंधों को एन्हांस पार्टनरशिप का दर्जा देने का निर्णय लिया है। हमने अपनी साझेदारी को रणनीतिक दिशा देने के लिए सभी पहलुओं पर व्यापक चर्चा की। हम आर्थिक, वैज्ञानिक और रणनीतिक क्षेत्रों में अपने सहयोग को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने कृषि, उद्योग, फार्मा और स्वास्थ्य के साथ-साथ फिनटेक और साइबर सुरक्षा में आपसी सहयोग पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया है... रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए हमने रक्षा उद्योग प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण की संभावनाओं पर सकारात्मक रूप से विचार किया। अंतरिक्ष के क्षेत्र में अपने सहयोग को मजबूत करने के लिए हमने उपग्रह विकास, रिमोट सेंसिंग और प्रशिक्षण पर सहमति व्यक्त की है। दोनों देशों के बीच कनेक्टिविटी के लिए जल्द ही सीधी उड़ानें शुरू की जाएंगी..."
10:09 IST, September 4th 2024
ब्रुनेई के सुल्तान ने किया पीएम मोदी का स्वागत
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने ट्वीट किया, "ब्रुनेई के महामहिम सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया और उनके करीबी परिवार के सदस्यों ने इस्ताना नुरुल ईमान में पीएम नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।"
09:55 IST, September 4th 2024
आगरा के कई इलाकों में जलभराव
उत्तर प्रदेश के आगरा में कल रात हुई तेज बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
09:42 IST, September 4th 2024
तमिलनाडु में ट्रक से टकराई कार, 4 की मौत
तमिलनाडु के कोवलम में भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां एक कार के ट्रक से टकरा जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। ट्रक खराब होने के कारण उसे सड़क के किनारे खड़ा किया गया था। घटना चेन्नई ईस्ट कोस्ट रोड पर सेम्मनचेरी कुप्पम बस स्टैंड के पास हुई।
09:39 IST, September 4th 2024
स्वर्ण मंदिर में मनाया जा रहा श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश उत्सव
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश उत्सव मनाया जा रहा है।
08:39 IST, September 4th 2024
मुंबई के मलाड में तेज रफ्तार कार ने महिला को मारी टक्कर, मौत
मुंबई के मलाड इलाके में बीती रात तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 27 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई। मुंबई पुलिस के मामले को लेकर बताया कि आरोपी ड्राइवर घायल महिला को अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मलाड पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच की जा रही है।
08:18 IST, September 4th 2024
बहराइच में भेड़ियों की तलाश जारी
बहराइच में वन विभाग के महाप्रबंधक संजय पाठक ने भेड़िया तलाश अभियान पर बताया, "हम ट्रैक कर रहे हैं। (रात भर) कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। कल रात ड्रोन के जरिए भेड़िये की तलाश की जा रही थी, लेकिन वह कहीं नहीं दिखा, तलाश जारी है।"
08:15 IST, September 4th 2024
दिल्ली के मालवीय नगर में फायरिंग
दिल्ली के मालवीय नगर में अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति पर गोली चलाई। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। घायल को अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित के चाचा ज्ञानचंद ने बताया, "घटना कल रात करीब 9:30 बजे की है। कार में सवार होकर तीन-चार लोग आए। उन्होंने गोलियां चलाईं। घायल (विकास) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"
08:15 IST, September 4th 2024
जम्मू-कश्मीर में रैलियां करेंगे राहुल गांधी
जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए आज लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी दो रैलियों को संबोधित करेंगे। वह नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC)-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए मैदान में उतरेंगे। जम्मू कश्मीर में पहले चरण के लिए मतदान 18 सितंबर को होना है।
08:15 IST, September 4th 2024
पीएम मोदी के ब्रुनेई दौरे का दूसरा दिन
पीएम मोदी के ब्रुनेई दौरे का आज दूसरा दिन हैं। आज वह ब्रुनेई के सुल्तान से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेंगे। इसके बाद वह आज ही सिंगापुर के लिए भी रवाना हो जाएंगे।
अपडेटेड 00:13 IST, September 5th 2024