Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 16:55 IST, September 2nd 2024

ऑपरेशन भेड़िया! कोल्हौरी गांव में देखा गया खूनी भेड़िया, पकड़ने के लिए वन विभाग की है ये प्लानिंग

ऑपरेशन भेड़िया के तहत खूनी भेड़ियों को पकड़ने के लिए विन विभाग ने प्लानिंग बनाई है। वन विभाग आज शाम को आदमखोर भेड़िए को पकड़ने के लिए जाल बिछाएगी।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kanak Kumari Jha
भेड़िए का कहर | Image: Pixabay

उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़िए का आतंक जारी है। इन आदमखोरों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन भेड़िया चलाया जा रहा है। आज एक भेड़िये को कोल्हौरी गांव में देखा गया। वन विभाग उसे पकड़ने की प्लानिंग बना रही है।

कोल्हौरी गांव में आज शाम वन विभाग जाल बिछायेगा। गांव में आदमखोर भेड़िए को ट्रेस करने के लिए ड्रोन उड़ाया जाएगा। सुबह रायपुर गांव में भेड़िया चकमा देकर भाग निकला। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सख्त आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने वन मंत्री सहित विभाग के अधिकारियों को कहा कि किसी भी स्थित में जंगली जानवरों को पकड़ा जाए।

बहराइच के बाद सीतापुर में आदमखोर का कहर

यूपी के बहराइच के बाद अब सीतापुर में आदमखोर भेड़िए का आतंक देखने को मिल रहा है। 3 दिनों के अंदर भेड़िए ने कई लोगों पर हमला किया है। इस हमले में एक महिला की मौत हो गई है जबकि 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इतना ही नहीं इस आदमखोर भेड़िए ने कई बकरों और मवेशियों को भी अपना निवाला बना चुका है।

पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग झुंड बनाकर लाठी-डंडों से लैस होकर बाहर निकल रहे हैं। बच्चों व जानवरों को घरों में कैद कर रखा है। वहीं, वन विभाग घटनाओं से अनभिज्ञता जता रहा है। पूरा मामला सदरपुर थाना इलाके का है।

खेतों में शौच करने गई महिला को बनाया निवाला

सोमवार की शाम शौच के लिए खेतों की ओर गई महिला पर भेड़िए ने हमला कर दिया था। इस हमले में महिला घायल हो गई थी जिसकी अब इलाज के दौरान मौत हो गई है। महिला की पहचान भरथरी गांव की सैफुल्ला (80) के रूप में हुई है। मृतका के दामाद शरीफ ने बताया कि एक ही बेटी होने के कारण वह अकेली ही रहती थीं। काफी देर तक जब वह नहीं लौटी तो पड़ोसियों को चिंता हुई।

तलाश करने पर गांव के बाहर महिला छत-विक्षत हालत में मिला। गले पर पंजे के निशान थे। शरीफ ने बताया कि सास का लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया लेकिन कुछ देर बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया। अगले दिन इसी गांव के वसीम का पुत्र बकरा चराने खेत गया था। वसीम ने बताया कि अचानक भेड़िये ने बकरे पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। भेड़िया देख सभी भाग खड़े हुए।

घायलों में ज्यादतर बच्चे

धरमपुर के अतीक ने बताया कि दोपहर के समय आम के बाग में उसे भेड़िया दिखाई दिया। इस पर शोर मचाते हुए वह गांव की तरफ भागा। गांव से लोगों को आते देख भेड़िया खेतों में घुस गया। नित्यक्रिया के लिए गईं कैसरजहां (50), पीपा पुल पर जा रहे मो. शफी (35), नदी के किनारे खेल रहे सरफराज (6), नाहिद (3), बाजार के पास मंजीत (10) व कन्हैया (8) पर एक के बाद एक सिलसिलेवार भेड़िये ने हमला कर घायल कर दिया।

इसे भी पढ़ें: Emergency Release: कंगना की 'इमरजेंसी' कब होगी रिलीज? HC ने सेंसर बोर्ड और सरकार को भेजा नोटिस

Updated 16:55 IST, September 2nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.