पब्लिश्ड 11:50 IST, January 12th 2025
MP News: गले पर घाव और खून से लथपथ.. कचरे के ढेर में घायल मिली नवजात बच्ची
MP News: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर कस्बे में शनिवार को कचरे के ढेर में खून से लथपथ एक नवजात बच्ची मिली।
- भारत
- 1 min read
MP News: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर कस्बे में शनिवार को कचरे के ढेर में खून से लथपथ एक नवजात बच्ची मिली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बच्ची की रोने की आवाज सुनकर राहगीरों ने उसे देखा। पचोर थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने बच्ची को नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
गले पर धारदार हथियार का घाव…
सिविल सर्जन डॉ. पीएस परमार ने बताया कि नवजात बच्ची के गले पर धारदार हथियार का घाव था। उन्होंने बताया कि बच्ची एक या दो दिन की है। अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को राजगढ़ जिला अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
राजगढ़ की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किरण वाडिया ने शाम को बताया कि बच्ची को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल के लिए भोपाल ले जाया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि इस अपराध में संलिप्त लोगों का पता लगाया जा सके।
अपडेटेड 11:51 IST, January 12th 2025