पब्लिश्ड 13:40 IST, January 12th 2025
'जहां झुग्गी वहां मकान, लेकिन किसका मकान...' अरविंद केजरीवाल का भाजपा पर तीखा पलटवार, बोले- पर्दाफाश...
Kejriwal on Amit Shah: 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की झुग्गी कैंप से पीसी की और बीजेपी और अमित शाह पर ताबड़तोड़ प्रहार किया।
- भारत
- 4 min read
Kejriwal on Amit Shah: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें झुग्गी वालों से प्यार नहीं है। वह झुग्गी वालों को कीड़े-मकोड़े समझते हैं। उन्होंने अमित शाह के 'जहां झुग्गी वहां मकान' वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि झुग्गी की जगह झुग्गीवासियों का मकान नहीं होगा।
दरअसल, अमित शाह के भाषण के बाद अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा करते हुए कहा था कि वह प्रेंस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी की गंदी नीयत को सबूतों के साथ उजागर करेंगे। इसकी तहत उन्होंने दिल्ली की झुग्गी कैंप से पीसी की और बीजेपी और अमित शाह पर ताबड़तोड़ प्रहार किया। केजरीवाल ने कहा कि 'जहां झुग्गी वहां मकान लेकिन किसका मकान? इनके दोस्त का मकान। पूरी दुनिया जानती है कि इनका दोस्त कौन है। झुग्गी की जगह इनके दोस्तों का मकान होगा।
BJP नेता चुनाव आते ही झुग्गियों में सो रहे- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा, 'हमने देखा कि कैसे उनके (भाजपा) नेता झुग्गियों में सो रहे हैं। वे 5-10 साल नहीं सोए लेकिन पिछले 1 महीने से उनके नेता झुग्गियों में सो रहे हैं। उन्हें झुग्गी वालों से प्यार नहीं है। यह अमीरों की पार्टी है। उन्हें झुग्गी वालों से क्या लेना-देना? वे झुग्गी वालों को कीड़े-मकोड़े समझते हैं। उन्हें चुनाव से पहले झुग्गी वालों के वोट चाहिए और चुनाव के बाद उन्हें झुग्गी वालों की जमीन चाहिए। उन्हें उनकी जमीन और वोट दोनों से प्यार है।'
'अमित शाह ने कल मुझे गंदी…'
उन्होंने आगे कहा, 'कल अमित शाह ने दिल्ली के कई इलाकों से झुग्गी वालों को बुलाया था। वहां उन्होंने मेरे लिए बहुत गंदी बातें कहीं। गृह मंत्री द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों की मर्यादा होनी चाहिए, लेकिन जिस तरह से उन्होंने मेरे खिलाफ शब्दों का चयन किया, उसे सुनकर कोई भी सभ्य व्यक्ति शर्मिंदा हो जाएगा। मुझे अमित शाह से कोई दुश्मनी नहीं है। उन्हें जो कहना है कहने दीजिए, मैं राजनीति में अपने सम्मान के लिए नहीं आया हूं। मैं राजनीति में लोगों और देश के सम्मान के लिए आया हूं...'
'शाह के झूठ का पर्दाफाश…'
केजरीवाल आगे कहते हैं, ‘अमित शाह ने जिस तरह से दिल्ली के झुग्गी के लोगों को झूठा बोला और गुमराह करने की कोशिश की। आज हम उस झूठ का पर्दाफाश करने के लिए झु्ग्गी कैंप आए हैं। उन्होंने (शाह) कहा कि जहां झुग्गी वहां मकान। लेकिन बीजेपी यह नहीं बता रही कि किसका मकान? इनका कहना है कि जहां झुग्गी वहां दोस्त का मकान। इनका दोस्त कौन है यह पूरी दुनिया जानती है। झुग्गिवासियों के जमीनों पर इनकी नजर है। ये लोग जमीन उनके दोस्तों को देना चाहते हैं। यह कहते हैं मोदी जी झुग्गिवालों को मकान बनाकर देंगे। 2014 में बीजेपी की सरकार आई है और अब 2025 आ गया... 11 साल में अब तक दिल्ली में बीजेपी ने झुग्गी वालों के लिए 4 हजार 700 मकान बनाए हैं। दिल्ली में कुल 4 लाख झुग्गियां हैं। इस तरह से तो हर झुग्गीवालों को मकान देने में 1 हजार साल लगेंगे। बीजेपी झूठ बोल रही है। इन्होंने पूरी प्लानिंग कर रखी है। अगले चार साल में इनके घरों को तोड़ दिया जाएगा और इन्हें बेघर कर दिया जाएगा।’
अमित शाह ने क्या कहा था?
शनिवार को अमित शाह ने नेहरू स्टेडियम में ‘झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा था कि भाजपा के चुनाव जीतने पर हरेक झुग्गी वासी को एक आवास मुहैया किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव में आप-दा सरकार को उखाड़ फेंक कर झुग्गी वासी राजधानी दिल्ली के मुक्तिदाता बनेंगे। साथ ही यकीन दिलाया कि भाजपा की सरकार बनने पर गरीबों के लिए किसी भी कल्याणकारी योजना को बंद नहीं किया जाएगा।
'PM मोदी ने गरीबों को शौचालय के साथ-साथ घर भी दिया'
शाह ने अपने संबोधन में कहा, 'जब हमने राम मंदिर की बात की तो केजरीवाल ने कहा कि शौचालय बनाने की जरूरत है, जब अनुच्छेद 370 को हटाया गया तो उन्होंने कहा कि लोगों को घर चाहिए। मोदी जी ने गरीबों को शौचालय के साथ-साथ घर भी दिया, केजरीवाल ने नहीं।' उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में 10 सालों के शासन में AAP आप-दा साबित हुई है। उन्होंने केजरीवाल पर झुग्गी वासियों को धोखा देने और उन्हें झुग्गियों में दयनीय स्थितियों में रहने के लिए मजबूर होने का भी आरोप लगाया।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव कब?
बता दें कि दिल्ली की 70-सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा। जबकि मतगणना आठ फरवरी को होगी।
अपडेटेड 13:55 IST, January 12th 2025