Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 20:00 IST, January 9th 2025

देश के वाहन उद्योग को दुनिया में पहले स्थान पर पहुंचाने का लक्ष्य : गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि हम वाहन उद्योग को दुनिया में पहले स्थान पर पहुंचाना चाहते हैं।

नितिन गडकरी | Image: PTI

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि हम वाहन उद्योग को दुनिया में पहले स्थान पर पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने देश के वाहन क्षेत्र की पिछले कुछ वर्षों में हुई वृद्धि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज भारत का वाहन क्षेत्र दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि अब ‘हमारा लक्ष्य नंबर एक बनना है।’

केंद्रीय मंत्री ने यहां ‘नेशनल ऑटोमोटिव टेस्ट ट्रैक्स’ (नैट्रैक्स) में एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “...हमारा नंबर दुनिया में सातवां था लेकिन वाहन क्षेत्र में हम तीसरे नंबर पर हैं...हमने जापान को पीछे छोड़ दिया और अब हम तीसरे स्थान पर हैं।”

गडकरी ने कहा, “तालिका में शीर्ष पर स्थित अमेरिकी वाहन क्षेत्र का आकार 78 लाख करोड़ रुपये और चीन का 47 लाख करोड़ रुपये का है।”

उन्होंने कहा, “जब मैंने मंत्री का कार्यभार संभाला था, तब इस उद्योग का आकार 7.5 लाख करोड़ रुपये था और आज इसका आकार 22 लाख करोड़ रुपये है। ...और यही वो उद्योग है, जिसने अब तक 4.5 करोड़ नौकरियां पैदा की हैं, जो देश में सबसे ज़्यादा है।”

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “यह वाहन उद्योग है, जो राज्य सरकार और भारत सरकार को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के हिस्से के रूप में सबसे ज्यादा राजस्व दे रहा है।”

गडकरी ने कहा कि उद्योग का निर्यात अधिकतम है और ‘हमारा सपना भारतीय वाहन उद्योग को विश्व में नंबर एक बनाना है।’

अपडेटेड 20:00 IST, January 9th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: