Download the all-new Republic app:

Published 12:47 IST, September 30th 2024

'तेरी औकात क्या...' कांस्टेबल को धमकाते हुए कार सवारों ने उड़ा दी बाइक; दिल्ली में दहलाने की घटना

दिल्ली के नांगलोई में कार सवार युवकों ने पुलिस कांस्टेबल को कथित तौर पर कुचलकर मार डाला। रविवार तड़के गश्त के दौरान 30 साल के पुलिस कांस्टेबल की हत्या कर दी गई।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
×

Share


दिल्ली के नांगलोई में पुलिसकर्मी की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा हुआ। | Image: X/Video Grab

Nangloi Hit and Run Case: रात के तकरीबन 2 बजे थे। पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई में दो कार सवार युवकों ने एक पुलिस कांस्टेबल को कथित तौर पर कुचलकर मार डाला। रविवार तड़के गश्त के दौरान 30 साल के पुलिस कांस्टेबल की हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है कि कार सवारों ने बाइक को टक्कर मारते से पहले पुलिसकर्मी को धमकाया था। जब कांस्टेबल ने पीछा किया तो कार सवार युवकों ने बाइक को टक्कर मार दी और करीब 10 मीटर तक घसीटते हुए ले गए। इसमें पुलिसकर्मी की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, कार में सवार दो लोग नशे में थे और संदीप मलिक ने उन्हें गाड़ी के अंदर शराब पीने से रोका तो उन्होंने जानबूझ कर उस पर गाड़ी चढ़ा दी। दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से एक की पहचान रजनीश के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।  जिस कार से दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल संदीप को टक्कर मारी गई, रजनीश उस कार में कार के ड्राइवर के साथ बैठा हुआ था। रजनीश को दिल्ली पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपी कार ड्राइवर फरार है।

पुलिसकर्मी को पहले से जानते थे आरोपी

FIR में लिखा है कि रात 2 बजे कार सवार दो संदिग्श शराब पी रहे थे। कांस्टेबल संदीप ने जब कार सवार दोनों लोगों को रोका और उनसे पूछताछ की तो गाड़ी में बैठे शख्स ने कांस्टेबल संदीप को 'तेरी औकात क्या है' बोलकर धमकाया था। FIR के मुताबिक, पुलिसकर्मी और आरोपी कार सवार पहले से ही एक दूसरे को जानते थे। जब शराब पीने से रोका था तो कार चालक ने कांस्टेबल से कहा भी था कि 'तू मेरे मामलों में इंटरफेयर करता है और ज्यादा रोक टोक करता है। तेरी औकात क्या है?' पता चला है कि कांस्टेबल संदीप ने कार चालक को पुलिस स्टेशन चलने को कहा था। इतने में कार चालक गाड़ी ने गाड़ी भगा ली। FIR के मुताबिक, कांस्टेबल संदीप ने कार का पीछा करना शुरू किया और जब आगे जाकर कांस्टेबल ने उस कार के आगे अपनी बाइक लगा दी तो कार चालक ने पुलिसकर्मी की बाइक को टक्कर मार।

कार चालक को साथी ने उकसाया

FIR के मुताबिक, कार चालक को दूसरे आरोपी ने पुलिसकर्मी को कुचलने के लिए उकसाया था। दूसरे आरोपी ने तेज आवाज में बोला था भाई (कार ड्राइवर) आज इस पुलिसवाले पर कार चढ़ाकर खत्म कर दे। उसके बोलते ही कार चालक ने स्पीड बढ़ा दी और पुलिसकर्मी की बाइक को टक्कर मारी। कार सवार पुलिसकर्मी संदीप को कई मीटर तक घसीटते हुए ले गए। इस दौरान पुलिस कर्मी दूसरी कार के बीच में जाकर फंस गया। वो लहूलुहान हो चुका था। साथी पुलिसकर्मियों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: बांदा- महोबा रेलवे ट्रैक पर खंभा पाया गया, नाबालिग पकड़ा गया

Updated 12:47 IST, September 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.