पब्लिश्ड 14:49 IST, September 6th 2024
Mumbai: व्यावसायिक इमारत में लगी आग, बुझाने में लगा 5 घंटे से ज्यादा समय
मुंबई की एक व्यावसायिक इमारत में शुक्रवार को सुबह लगी आग पर काबू पाने में पांच घंटे से अधिक समय लगा। नगर निकाय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
- भारत
- 2 min read
मुंबई की एक व्यावसायिक इमारत में शुक्रवार को सुबह लगी आग पर काबू पाने में पांच घंटे से अधिक समय लगा। नगर निकाय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि लोअर परेल इलाके के कमला मिल्स परिसर में स्थित टाइम्स टॉवर इमारत में सुबह करीब साढ़े छह बजे लगी आग में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि…
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि ‘स्तर-दो’ की यह आग 14 मंजिला इमारत के पीछे की ओर तीसरी और सातवीं मंजिलों के बीच ‘इलेक्ट्रिक डक्ट’ तक सीमित रही। अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना सुबह साढ़े बजे मिली जिस पर पांच घंटे से अधिक समय बाद पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 55 मिनट पर काबू किया जा सका।
उन्होंने बताया कि अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए व्यावसायिक इमारत में प्रवेश करने और दरवाजे पर लगे ताले तोड़ने के लिए ‘‘छेनी और हथौड़े’’ का इस्तेमाल किया। एक अधिकारी ने पहले बताया था कि आठ दमकल गाड़ियों एवं अन्य अग्निशमन वाहनों को मौके पर भेजा गया है।
कमला मिल्स परिसर में आग लगने की कई घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। यह पार्कसाइड आवासीय भवन के बगल में स्थित है। पार्कसाइड के निवासियों ने कहा कि अपने घरों के पास आग और धुएं का गुबार उठते देखना ‘‘भयावह अनुभव’’ था।
निवासियों ने कहा कि सोसाइटी के सुरक्षा कर्मचारियों ने अग्निशमन कर्मियों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही इमारत के अग्निशमन उपकरणों से आग पर काबू पाने की कोशिश की। निवासी ने कहा कि दमकल विभाग की गाड़ियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही हमारी आपात टीम ने आग बुझाने की कोशिश की।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 14:49 IST, September 6th 2024