Published 14:27 IST, October 30th 2024
Mumbai: एक करोड़ रुपये की कोकीन जब्त, अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में पुलिस ने 1.02 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की है और इस मामले अफ्रीका के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है।
- भारत
- 1 min read
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में पुलिस ने 1.02 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की है और इस मामले अफ्रीका के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। नवी मुंबई पुलिस के मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ के दल ने खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार को उल्वे इलाके में ‘हाउसिंग सोसायटी’ के एक ‘फ्लैट’ पर छापा मारा।
पनवेल टाउन थाने के अधिकारी ने बताया कि
पनवेल टाउन थाने के अधिकारी ने बताया कि दल ने पश्चिमी अफ्रीका के गिनी के 35 वर्षीय एक निवासी के पास से 412 ग्राम कोकीन जब्त की। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि व्यक्ति ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ कहां से खरीदे और इसे कहां पहुंचाने वाला था।
ये भी पढ़ें - Diwali 2024: दिवाली पर क्यों नहीं बनाते रोटी?
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 14:27 IST, October 30th 2024