Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:23 IST, September 2nd 2024

मुंबई: चालक से विवाद में शराबी ने बस का स्टीयरिंग घुमाया; एक की मौत

मुंबई के लालबाग इलाके में एक अनियंत्रित ‘बेस्ट’ बस की चपेट में आने से घायल हुई 27 वर्षीय महिला ने एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Death | Image: Unsplash

मुंबई के लालबाग इलाके में एक अनियंत्रित ‘बेस्ट’ बस की चपेट में आने से घायल हुई 27 वर्षीय महिला ने एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। रविवार रात को बस चालक से विवाद के दौरान एक शराबी व्यक्ति ने बस के ‘स्टीयरिंग व्हील’ को पकड़ लिया जिसके बाद चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिससे बस ने पैदल यात्रियों, कार तथा दो पहिया वाहनों को टक्कर मार दी। इस घटना में 10 लोग घायल हो गए जिनमें से तीन की हालत गंभीर थी।

बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) उपक्रम बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की परिवहन शाखा है। पुलिस एवं बीएमसी के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि घायल व्यक्तियों में शामिल नूपुर मनियार को रविवार देर रात किंग एडवर्ड मेमोरियल (केईएम) अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि कुछ घायल इसी अस्पताल में अब भी भर्ती हैं।

अधिकारी ने बताया कि शराबी यात्री की पहचान दत्ता शिंदे (45) के रूप में हुई है, जिसे भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच की जा रही है। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार रूट नंबर 66 (दक्षिण मुंबई में बैलार्ड पियर से) पर इलेक्ट्रिक बस सायन में रानी लक्ष्मीबाई चौक के रास्ते में थी, तभी यह यह घटना लालबाग में गणेश टॉकीज के पास हुई।

अपडेटेड 16:23 IST, September 2nd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: