पब्लिश्ड 20:32 IST, January 5th 2025
MP NEWS: सिंगरौली में सेप्टिक टैंक में मिली चारों लाशों की हुई पहचान, मृतक सुरेश निकला अपराधी, पुलिस ने SIT गठित की
MP NEWS: सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र में ग्राम बड़ोखर में शनिवार को एक घर के सेप्टिक टैंक से चार लाशें मिली थीं, पुलिस ने चारों लाशों की पहचान कर ली है।
- भारत
- 2 min read
सत्य विजय सिंह
MP NEWS: मध्य प्रदेश के सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र में हिंडाल्को 3 नंबर गेट के पास ग्राम बड़ोखर में शनिवार को एक घर के सेप्टिक टैंक से चार लाशें मिली थीं, पुलिस ने चारों लाशों की पहचान कर ली है। लाश मृतक सुरेश प्रजापति के घर के पास ही बने टैंक में मिली थी, बाकी तीन युवक सुरेश प्रजापति के ही दोस्त थे।
बताया जा रहा है की सुरेश प्रजापति पुराना अपराधी है, जिसके ऊपर पहले से ही कई मामले दर्ज है। पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है, साथ ही मामले से जुड़ी जानकारी देने वाले को 25 हजार का ईनाम देने की घोषणा की है।
सेप्टिक टैंक में मिली चारों लाशों की हुई पहचान
सेप्टिक टैंक में मिली चार लाशों में से सुरेश प्रजापति और करण साहू दो की पहचान शनिवार को ही हो गई थी, बाकी दो की भी पहचान योगेन्द्र उर्फ पप्पू और राकेश सिंह के रुप में हुई है। यह मकान मृतक सुरेश प्रजापति का ही है, जिसके बाहर बने टैंक में चारों दोस्तों की लाश मिली है।
पुलिस ने बताया की सुरेश प्रजापति विंध्यनगर थाने का निगरानी बदमाश है, उसके ऊपर अवैध हथियार, मारपीट और चोरी के आरोप है, लगभग 6 से 8 मामले हैं जिनपर पुलिस ने कार्यवाही भी की है। अभी तक की जांच में जो बाते सामने आ रही है, उससे ये पता चल रहा है की किसी नुकीली चीज से सिर, गले और सीने में वार किया गया है, ऐसा लग रहा है की सोते समय उनपर वार किया गया है। 31 तारीख से तीन तारीख तक वो लगातार नए साल की पार्टी मना रहे थे, शराब का भी सेवन किए हुए थे।
पुलिस ने SIT बनाकर जांच शुरू की
पुलिस ने चार से छह लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है, और उनसे पूछताछ चल रही है। पुलिस की टीम लगातार आरोपियों तक पहुंचने के लिए लगी हुई है, एसआईटी का गठन कर दिया गया है, साथ ही मामले से जुड़ी जानकारी देने वाले को पुलिस ने 25 हजार का ईनाम देने की घोषणा की है। पुलिस का कहना है की इसमें वो लोग शामिल है जो मृतक से काफी घुलमिले थे। कोई साथ का ही ऐसी हरकत कर सकता है। उम्मीद है कि इस मामले का जल्द खुलासा होगा।
अपडेटेड 20:32 IST, January 5th 2025