Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:45 IST, January 19th 2025

ऑनलाइन गेमिंग ने फिर ली जान! फ्री फायर का टास्क पूरा करने के लिए ट्रेन के आगे कूदा 11वीं का स्‍टूडेंट; कटकर मौत

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 11वीं के छात्र की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। परिवार ने ऑनलाइन गेम फ्री फायर का टास्क पूरा करने के चक्कर में मौत होने का शक जताया।

Reported by: Digital Desk
फ्री फायर का टास्क पूरा करने के चक्कर में गई छात्र की जान! | Image: freepik/Republic Digital

ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में एक और जान कुर्बान होने की चर्चा सामने आ रही है। दरअसल, मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का है, जहां 11वीं के एक स्टूडेंट का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। मृतक के परिवार का कहना है कि दिनभर फ्री फायर गेम खेलता रहता था। और गेम के सभी टास्क भी पूरे करता था। ऐसे में परिवार को शक है कि बच्चे की जान गेम के किसी टास्क को पूरा करने के चक्कर में गई है।

बता दें, 11वीं कक्षा के जिस छात्र की मौत हुई है, उसका नाम मृत्युंजय शर्मा है। मृत्युंजय की डेड बॉडी छोला मंदिर इलाके से बरामद हुई। वह भानपुर मल्टी का रहने वाला था और दिनभर फ्री फायर' ऑनलाइन गेम खेलता था। इसके अलावा वो ऑनलाइन गेम में मिलने वाले टास्क भी पूरे करता था। 

परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल

परिजनों को अंदेशा है कि ऑनलाइन गेम का टास्क पूरा करने के लिए ही वह ट्रेन की पटरी पर गया होगा, जहां ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। बच्चे की मौत से पूरा परिवार स्तब्ध है। घरवालों का रोते-रोते बुरा हाल हो रहा है। बहन के आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा है।  

सुंदरकांड के कार्यक्रम में गई थी मृतक की मां और बहन

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात, मृतुंजय शर्मा की मां और बहन रिश्तेदारों के घर सुंदरकांड कार्यक्रम में गईं थी और पिता ऑटो लेकर बाहर गए थे, तभी पुलिस ने सूचना दी कि मृत्युंजय ट्रेन की चपेट में आकर मारा गया। शुरुआती जांच से यह संकेत मिलते हैं कि मृत्युंजय किसी ऑनलाइन गेमिंग टास्क को पूरा करने के प्रयास में ट्रेन के पास गया था, जिसके कारण उसकी दुखद मृत्यु हुई। फिलहाल छोला मंदिर थाना पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: महाकुंभ मेल क्षेत्र में बड़ा हादसा, रेलवे ब्रिज के नीचे टेंट में लगी भयंकर आग; दमकल की कई गाड़ियां मौके पर
 

अपडेटेड 16:45 IST, January 19th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: