Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 09:55 IST, January 20th 2025

Noida: लाखों रुपये के नोजल चोरी होने के मामले में मुकदमा दर्ज, जांच जारी

Noida: नोएडा में लाखों रुपये के नोजल चोरी होने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिसकी जांच जारी है।

प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Unsplash

Noida: नोएडा शहर में सेक्टर-78 स्थित वेदवन पार्क से कुछ दिन पहले लाखों रुपये के नोजल चोरी किए जाने के मामले में रविवार को थाना सेक्टर 113 में मुकदमा दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि थाने में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि गत 14 जनवरी की रात को अज्ञात चोरों ने वेद वन पार्क में लगे फव्वारे के नोजल चोरी कर लिए।

उन्होंने बताया कि चोर रात के अंधेरे में 160 नोजल चोरी कर ले गए जिनकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है। चोरी की घटना के बाद पार्क में होने वाला लोकप्रिय लेजर लाइट शो बंद करना पड़ा है।

शर्मा के अनुसार शिकायत के बाद सेक्टर-113 थाने की पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पार्क के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस कुछ संदिग्धों की पहचान करने का दावा भी कर रही है।

वेदवन पार्क का उद्घघाटन 2023 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। यह पार्क ऋषि-मुनियों की वैदिक थीम पर आधारित है। पार्क में चारों वेदों से संबंधित जानकारी और अनूठी संरचनाएं हैं, जिससे यह पिछले कुछ महीनों में पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय हो गया।

मामले की जांच नोएडा प्राधिकरण की ओर से भी की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Health Care: क्या आपको भी होता है ऐसा सिर दर्द? जानिए कितने प्रकार का होता है Headache, न करें नजरअंदाज

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 09:55 IST, January 20th 2025

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: