Download the all-new Republic app:

Published 23:36 IST, October 21st 2024

मोहन यादव ने कश्मीर के आतंकवादी हमले की निंदा की, मारे गये इंजीनियर के परिवार को मिलेगी सहायता

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को राज्य के सीधी जिले के एक इंजीनियर के परिजनों को पांच लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।

Follow: Google News Icon
×

Share


CM Mohan Yadav | Image: ANI

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को राज्य के सीधी जिले के एक इंजीनियर के परिजनों को पांच लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।

इस इंजीनियर की जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था, जिसमें एक डॉक्टर और छह मजदूरों की मौत हो गई थी।

मुख्यमंत्री यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा,‘‘जम्मू-कश्मीर में हुए कायराना आतंकी हमले में मध्यप्रदेश के सीधी जिले के डिठौरा गांव के होनहार इंजीनियर अनिल जी शुक्ला के काल-कवलित होने का समाचार हृदय विदारक है। दुःख की इस कठिन घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।’’

मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ (मैं) बाबा महाकाल से शोक संतप्त परिवार को यह वज्रपात सहने की शक्ति देने एवं ईश्वर से दिवंगत की पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं।"

Updated 23:36 IST, October 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.