पब्लिश्ड Jan 1, 2025 at 12:34 PM IST
Sambhal के Ganeshpur में मिला एक और प्राचीन मंदिर,स्थानीय लोगों ने बताई हैरानी करने की खासियत!
संभल से 30 किलोमीटर दूर गणेशपुर में एक प्राचीन डेढ़ सौ साल पुराना मंदिर मिला है। संबल के गनेशपुर में प्राचीन मंदिर की खोज होने से स्थानीय लोग हैरान हैं। यह मंदिर अपनी ऐतिहासिक और धार्मिक महत्वता के कारण चर्चा में है।मंदिर पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चुकी है मंदिर में स्थित मनोकामना कुंड आज तक लोगों के बीच चर्चा में है..कहा यह जाता है कि इस मनोकामना कुंड में जो भी अपनी मनोकामना लेकर आए उसकी मनोकामना आवश्यक पूरी हुई...मंदिर के आसपास के लोग रिपब्लिक भारत के पहुंचने के बाद काफी खुश हैं