Published 07:24 IST, October 9th 2024
Mangaluru: ‘हनीट्रैप’ मामले में आरोपी महिला समेत 2 गिरफ्तार, पुलिस ने दी जानकारी
मंगलुरु में ‘हनीट्रैप’ में फंसे व्यवसायी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
- भारत
- 1 min read
मंगलुरु में ‘हनीट्रैप’ में फंसे व्यवसायी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। मंगलुरु के पूर्व विधायक मोहिउद्दीन बावा के व्यसायी भाई मुमताज अली ने कथित तौर पर ‘हनी ट्रैप’ में फंसने के बाद फाल्गुनी नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मामले में सोमवार को आरोपी महिला समेत छह लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था।
मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने बताया कि…
‘हनीट्रैप’ में फंसाकर ब्लैकमेल कर लाखों रुपये लूटने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला रहमत एवं पूरे मामले के मुख्य किरदार सत्तार को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने बताया कि पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है जिससे अन्य चार आरोपियों की भी धरपकड़ की जा सके।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 07:24 IST, October 9th 2024