Published 16:15 IST, August 28th 2024
नबन्ना आंदोलन, लाठीचार्ज... कोलकाता रेपकांड में इतने हंगामे के बाद CM ममता ने अभया के लिए बोला-Sorry
Kolkata Rape-Murder: कोलकाता रेपकांड में ममता बनर्जी का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने सॉरी बोला है।
Advertisement
Kolkata Rape-Murder: कोलकाता रेपकांड में ममता बनर्जी का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने सॉरी बोला है। उन्होंने कहा है कि उस बहन के परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना, जिसे क्रूरतापूर्वक यातना देकर मार डाला गया और वह शीघ्र न्याय की मांग कर रहे हैं। साथ ही भारत भर में सभी उम्र की उन सभी महिलाओं के प्रति, जो इस तरह के अमानवीय कृत्यों का शिकार हुई हैं। सॉरी।
आपको बता दें कि इससे पहले ममता बनर्जी ने बीजेपी के 12 घंटे के बंगाल बंद को राज्य को बदनाम करने की साजिश बताया और आरोप लगाया कि केंद्र में सत्ताधारी पार्टी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले की जांच को पटरी से उतारना चाहती है।
Advertisement
ममता बनर्जी ने क्या कहा?
पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा- 'आज मैं तृणमूल छात्र परिषद का स्थापना दिवस हमारी बहन को समर्पित करती हूं, जिनकी कुछ दिन पहले आरजी कर अस्पताल में दुखद मृत्यु पर हमने शोक व्यक्त किया था।'
उन्होंने आगे लिखा- 'छात्रों, युवाओं की बड़ी सामाजिक भूमिका है। समाज और संस्कृति को जागृत रखकर नये दिन का स्वप्न देना और चारों ओर सबको नये दिन के उज्ज्वल संकल्पों से प्रेरित करना विद्यार्थी समाज का कार्य है। मेरी आज उन सभी से अपील है, इस प्रयास में प्रोत्साहित हों, प्रतिबद्ध रहें। मेरे प्रिय विद्यार्थियों, स्वस्थ रहें, उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध रहें।'
Advertisement
विधेयक लाने की भी बात कही
इससे पहले ममता बनर्जी ने बलात्कारियों को मौत की सजा देना के लिए विधेयक लाने की भी बात कही। ममता बनर्जी ने कहा, अगले हफ्ते हम विधानसभा सत्र बुलाएंगे और बलात्कारियों के लिए मृत्युदंड सुनिश्चित करने के लिए 10 दिनों के भीतर एक विधेयक पारित करेंगे। हम इस विधेयक को राज्यपाल के पास भेजेंगे। अगर वह इसे पारित नहीं करते हैं, तो हम राजभवन के बाहर धरना देंगे। यह विधेयक पारित होना ही चाहिए और वह इस बार जवाबदेही से बच नहीं सकते।
ये भी पढ़ेंः रेपकांड के दिन क्या हुआ, शक के घेरे में संजय रॉय का करीबी अनूप, पॉलीग्राफी टेस्ट में खोलेगा राज?
Advertisement
16:15 IST, August 28th 2024