Published 15:47 IST, June 12th 2024
जम्मू के कठुआ और डोडा में सेना का बड़ा ऑपरेशन, टीवी चैनलों के लिए एडवाइजरी जारी
Jammu Kashmir News: जम्मू के कठुआ और डोडा में सेना का बड़ा ऑपरेशन चल रहा है।
- भारत
- 2 min read
Jammu Kashmir News: जम्मू के कठुआ और डोडा में सेना का बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। इसको लेकर MIB ने टीवी चैनलों के लिए एडवाइजरी जारी की है। आपको बता दें कि 11 जून को आतंकियों ने एक गांव पर हमला कर दिया था, जिसके बाद कई स्थानों पर आतंकी हमले की सूचना मिली।
MIB की एडवाइजरी में क्या है?
MIB ने अपनी एडवाइजरी में कहा- 'सभी टीवी चैनलों को सलाह दी जाती है कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा के हित के साथ-साथ निर्दोष लोगों की जान की सुरक्षा के लिए जम्मू के कठुआ और डोडा जिलों में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों की कवरेज से बचें। इस तरह की कार्रवाई समाप्त होने तक मीडिया कवरेज को नामित अधिकारियों द्वारा आवधिक ब्रीफिंग तक सीमित रखा जा सकता है। एमआईबी से एक विस्तृत सलाह का पालन किया जाए।'
कठुआ में एक आतंकी ढेर, डोडा में सैनिक घायल
पिछले 3 दिनों के भीतर जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने दहशतगर्दी फैला रखी है। रविवार को रियासी में तीर्थयात्रियों की बस पर हमला हुआ। उसके बाद आतंकवादियों ने कठुआ और फिर डोडा में घटनाओं को अंजाम दिया है। हालांकि आतंकियों को भारतीय सेना और सुरक्षाबलों के जवान भी तगड़ा जवाब दे रहे हैं। कठुआ में एक संदिग्ध आतंकवादी को जवानों ने मार गिराया है। हालांकि डोडा में 3 सैनिक घायल हुए हैं।
जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक संयुक्त जांच चौकी पर आतंकियों ने हमला किया। डोडा के चतरगला इलाके में ये घटना हुई। चतरगला इलाके में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की एक संयुक्त चौकी पर गोलीबारी की थी। सुरक्षाबलों ने तुरंत एक्शन लेते हुए आतंकियों को घेर लिया। यहां सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। हालांकि इसमें तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। एडीजीपी जम्मू ने लिखा कि सेना और पुलिस के संयुक्त नाके द्वारा डोडा के चत्तरगला इलाके में एक आतंकवादी से मुठभेड़ जारी है। गोलीबारी हो रही है।
Updated 19:30 IST, June 12th 2024