Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 08:17 IST, December 17th 2024

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में कार ने पैदल जा रहे लोगों को टक्कर मारी, नाबालिग चालक पकड़ा गया

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे कई लोगों को सोमवार को टक्कर मार दी, जिससे दो लोग घायल हो गए।

कार ने लोगों को टक्कर मारी | Image: Representational image (Unsplash)

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे कई लोगों को सोमवार को टक्कर मार दी, जिससे दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।  अधिकारियों ने बताया कि कार चला रहे 17 वर्षीय लड़के को पकड़ लिया गया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस के अनुसार, 55 वर्षीय राजेश कुमार कामरा और उनके सात वर्षीय पोते मन्नत को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।सीसीटीवी फुटेज में 1.35 मिनट की यह घटना दर्ज हो गई और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में सफेद रंग की हुंडई सैंट्रो कार सड़क किनारे खड़े लोगों को टक्कर मारती दिखती है। कार ने राजेश को भी टक्कर मार दी जो मन्नत को गोद में लिए हुए थे। वीडियो में एक स्कूटर सवार हवा में उछलकर और फिर जमीन पर गिरते हुए नजर आता है। आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चार अन्य लोगों को मामूली चोट पहुंची है और उन्हें प्राथमिक उपचार की आवश्यकता है। पुलिस ने कार के मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि लोगों ने नाबालिग कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (तेजी से वाहन चलाना), 125 ए (व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Updated 08:17 IST, December 17th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.