Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 11:24 IST, September 9th 2024

Vinesh Phogat ने तोड़ा ताऊ का दिल! राजनीति में मारी एंट्री तो महावीर फोगाट बोले- यही करना था तो...

Mahavir Phogat on Vinesh Phogat: महावीर फोगाट ने कहा कि उन्होंने विनेश को अभी कुश्ती जारी रखने की सलाह दी थी। राजनीति में जाने का फैसला उनका अपना है।

Reported by: Ritesh Kumar
विनेश फोगाट के राजनीति में आने पर क्या बोले महावीर फोगाट? | Image: PTI

Mahavir Phogat on Vinesh Phogat Joining Congress : भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने अब कुश्ती से मुंह मोड़कर राजनीति में कदम रखने का फैसला किया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का दामन थाम लिया। हालांकि, उनके इस फैसले से ताऊ महावीर फोगाट खुश नहीं हैं। जब पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट डिसक्वालीफाई हुईं थीं और इसके बाद उन्होंने कुश्ती से संन्यास लेने का फैसला किया था तब महावीर फोगाट ने कहा था कि वो विनेश को समझाएंगे कि ये निर्णय वापस ले और खेल पर ध्यान देकर ओलंपिक 2028 में हिस्सा लेने के बारे में सोचें। हालांकि विनेश ने ऐसा नहीं किया और उन्होंने कुश्ती से किनारा कर राजनीति से दोस्ती कर ली।

विनेश फोगाट के इस कदम से उनके ताऊ महावीर फोगाट खुश नहीं हैं। उन्होंने 'द ट्रिब्यून' से बातचीत के दौरान कहा कि मैंने विनेश को सुझाव दिया था कि वो कुश्ती में अपना करियर जारी रखें। हालांकि, उसने मेरी बात नहीं मानी और राजनीति में एंट्री से पहले मुझसे सलाह नहीं लिया।

विनेश फोगाट ने तोड़ा ताऊ का दिल!

विनेश फोगाट को कुश्ती के दांव सिखाने वाले गुरु महावीर फोगाट ने कहा, ''मैंने उनसे कुश्ती जारी रखने और चार साल बाद ओलंपिक का लक्ष्य रखने का आग्रह किया। राजनीति में आने का फैसला उनका अपना है। उनमें काफी कुश्ती बाकी है और उन्हें खेल में बने रहना चाहिए। मुझे पसंद नहीं है कि वह अपने करियर के इस पड़ाव पर राजनीति में रहें। यह फैसला लेने से पहले विनेश ने मुझसे सलाह नहीं ली थी।''

राजनीति में जाना था तो BJP जॉइन करती: महावीर फोगाट

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए महावीर फोगाट ने बड़ा बयान दे दिया। बता दें कि उनकी बेटी और पूर्व महिला स्टार पहलवान बबीता फोगाट भी राजनीति में हैं लेकिन वो भाजपा के साथ जुड़ी हैं। विनेश पर रिएक्शन देते हुए महावीर फोगाट ने कहा कि अगर विनेश को राजनीति में रुचि थी तो उन्हें कांग्रेस के बजाय भाजपा में शामिल होना चाहिए था।

बता दें कि महावीर फोगाट की छोटी बेटी बबीता फोगाट भाजपा की सदस्य हैं और उन्होंने पिछला विधानसभा चुनाव दादरी विधानसभा क्षेत्र से लड़ा था, लेकिन हार गई थीं। अब उनकी चचेरी बहन यानि विनेश फोगाट राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने उतरीं हैं। विनेश को कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से उम्मीदवार बनाया है।

इसे भी पढ़ें: गोल्ड जीतकर हुआ डिसक्वालीफाई तो रोने लगा ईरानी खिलाड़ी, फिर नवदीप ने जो किया हर भारतीय को होगा गर्व

 

अपडेटेड 11:24 IST, September 9th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: