Published 07:39 IST, October 26th 2024
CM सैनी ने PM मोदी से की मुलाकात, बोले- हरियाणा में विकास की गति को तेजी से बढ़ाएंगे
India News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पीएम मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद सीएम सैनी ने कहा कि वो हरियाणा में आने वाले समय में विकास की गति को तेजी से बढ़ाएंगे। कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की।
- भारत
- 11 min read
- Listen to this article
22:59 IST, October 26th 2024
कांग्रेस ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी की
कांग्रेस ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 16 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की।
22:57 IST, October 26th 2024
मैं सत्ता का लालची नहीं हूं: अरविंद केजरीवाल
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "कल मैं विकासपुरी गया था और उन्होंने अपने गुंडों के साथ मुझ पर हमला किया। क्या आप मुझे मारना चाहते हैं? अगर हिम्मत है तो मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें। आपकी (भाजपा) 22 राज्यों में सरकार है, मैंने दिल्ली में 500 मोहल्ला क्लीनिक बनवाए हैं, आपको 5,000 क्लीनिक बनवाने चाहिए थे... मैं सत्ता का लालची नहीं हूं। मैंने मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ दी है, मुझे चिंता नहीं है कि मैं वापस आऊंगा या नहीं, मुझे चिंता है कि दिल्ली का काम रुकना नहीं चाहिए।" उन्होंने आगे कहा, "...आपको पानी का बिल भरने की जरूरत नहीं है। मुझे फिर से सीएम बनाइए और मैं आपके पानी के बिल माफ कर दूंगा।"
22:57 IST, October 26th 2024
पहाड़ी इलाकों में घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी: DIG शिव कुमार शर्मा
DIG शिव कुमार शर्मा ने कहा, "लोगों के सहयोग से सुरक्षा व्यवस्था कायम है। वे हमें सूचनाएं देते हैं। पहाड़ी इलाकों में घेराबंदी और तलाशी अभियान चल रहे हैं क्योंकि हमें हलचल दिखाई दे रही है...हम सीमावर्ती इलाकों में बीएसएफ के साथ लगातार संपर्क में हैं...हम किसी भी हरकत को नाकाम करने के लिए तैयार हैं। पुलिस और सेना की क्यूआरटी लगातार काम कर रही है।"
22:04 IST, October 26th 2024
चक्रवात दाना पर ओडिशा CM मोहन चरण माझी का बयान
चक्रवात 'दाना' पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा, "भगवान जगन्नाथ की कृपा से ओडिशा के लोग चक्रवात दाना से बच गए। मैं राज्य के सभी मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और सरकारी अधिकारियों को टीम वर्क के लिए धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने शून्य हताहत लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी ने लोगों की सुरक्षा और उन्हें आवश्यक सेवाएं प्रदान करने के लिए दिन-रात काम किया।"
22:03 IST, October 26th 2024
चित्रकूट में रामलीला कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम मोहन
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव चित्रकूट में आयोजित रामलीला कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "आज का दिन मेरे जीवन का महत्वपूर्ण दिन है। जब भगवान राम ने अपने वनवास काल में जहां 11 साल से ज़्यादा का वक्त बिताया है, यहां आकर लगा कि पुण्य का अवसर मिला है... चित्रकूट पवित्र धाम है जहां अयोध्या के समान ही करोड़ों लोगों की श्रद्धा लगी हुई है... मैं यहां आज रात रूककर कल रवाना हो जाऊंगा। हम विकास के कई मामलों में चित्रकूट के लिए प्लानिंग कर रहे हैं।"
21:06 IST, October 26th 2024
इरफान अंसारी के खिलाफ जामताड़ा थाना में FIR दर्ज
जामताड़ा से बीजेपी उम्मीदवार सीता सोरेन के खिलाफ दिए गए विवादित बयान को लेकर इरफान अंसारी के खिलाफ जामताड़ा थाना में एफआइआर दर्ज(कांड संख्या 208/24) किया गया है। यह मामला आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में दर्ज किया गया। वहीं राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने राज्य के चीफ सेक्रेट्री, डीजीपी, होम सेक्रेट्री और जामताड़ा एसपी और डीसी से इस मामले की जांच कर तीन दिनों के अंदर रिर्पोट मांगा है।
21:01 IST, October 26th 2024
सिद्दीकी हत्याकांड के 8 आरोपी 4 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजे गए
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में गिरफ्तार किए गए सभी 9 आरोपियों को आज पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी हरीश को 28 अक्टूबर तक मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में और बाकी आरोपियों को 4 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। कोर्ट ने आरोपी शूटर गुरमेल सिंह, धर्मराज कश्यप, प्रवीण लोंकर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
19:39 IST, October 26th 2024
मुझे मारना चाहती है भाजपा: अरविंद केजरीवाल
आम आमदी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "ये (BJP) मुझे मारना चाहते हैं। कल विकासपुरी में इन्होंने मुझ पर हमला करवाया। सामने आकर चुनाव लड़ो ना, हमला क्यों करवाते हो? अगर मैंने दिल्ली में 500 मोहल्ला क्लिनिक बनाये तो तुम्हारी 22 राज्यों में सरकार है, तुम 5,000 मोहल्ला क्लिनिक बनाकर दिखा देते। मैं जेल गया तो दिल्ली चमका देते लेकिन बीजेपी ने दिल्ली बर्बाद कर दी। चिंता मत करना, अब मैं आ गया हूँ, आपका पानी का बिल माफ़ करवाने के साथ सभी काम करवा दूंगा।"
19:37 IST, October 26th 2024
BJP-RSS के रंग में आ गई JDU: तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "भाजपा-RSS के रंग में JDU आ गई है। देश समाज में जहर फहलाने वाले चाहते हैं ताकि दो समुदायों के बीच लड़ाई होती रहे। हम मुद्दों की सुनवाई की बात करते हैं, पर भाजपा मंदिर, मस्जिद, हिंदु मुस्लिम पर बात करती है। गिरिराज सिंह कपड़ा मंत्री हैं पर टेक्सटाइल पार्क बिहार को क्यों नहीं दिया, और यहां लोगों को लड़वाने के लिए आते हैं। अगर अमन चैन छीनने का प्रयास होगा तो मुंहतोड़ जवाब देंगे।"
19:22 IST, October 26th 2024
गांव में बैठे लोगों के हाथ में पैसे आना हमारी प्राथमिकता: CM सुक्खू
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "...हमारी सरकार की प्राथमिकता यह है कि गांव में बैठे हुए लोगों के हाथ में पैसे आए, गांव के लोग स्वस्थ रहें, युवाओं को रोजगार मिले और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को कैसे मजबूत किया जाए, इस दृष्टि से हमारी सरकार कार्य कर रही है...आने वाले बजट में हम अमूलचूल परिवर्तन करने जा रहे हैं..."
18:13 IST, October 26th 2024
राष्ट्रपति मुर्मू के छत्तीसगढ़ दौरे पर सीएम साय का बयान
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 2 दिन का प्रवास प्रदेश में था और इन दो दिनों के दौरान उन्होंने 4 यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भाग लिया..."
18:06 IST, October 26th 2024
महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की
भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 22 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की।
18:05 IST, October 26th 2024
अपने राष्ट्रीय हितों को आगे रखने में संकोच नहीं करना चाहिए: एस जयशंकर
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "दुनिया भारत आ रही है क्योंकि भारत में अवसर हैं...हमें अपने राष्ट्रीय हितों को आगे रखने में संकोच नहीं करना चाहिए...कितने देशों में यूक्रेन और रूस जाकर राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने की क्षमता है?...दुनिया को भारत से अपेक्षाएं हैं...किसी को तो कुछ करना ही होगा, आखिर युद्ध कब तक चलता रहेगा...दुनिया ने कभी इतना अद्भुत G20 नहीं देखा होगा (जिसकी मेजबानी भारत ने की) और दुनिया इसे याद रखेगी..."
17:11 IST, October 26th 2024
जहरीली शराब मामले पर भड़के तेजस्वी
जहरीली शराब मामले पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "... नीतीश कुमार ने सबसे अधिक शराब की दुकानें खुलवाई, पंचायत तक में शराब की दुकान खोली गई। अब शराबबंदी हुई तो जहरीली शराब से लोगों की लगातार मौत हो रही है। मुख्यमंत्री ने पीडित परिवार के परिवारों को संवेदना तक नहीं जताई। सरकार बड़ी मछली पर कार्रवाई नहीं करती है क्योंकि सरकार ही माफियाओं को संरक्षण देने का काम करती है। शराब उपलब्ध हो रही है तो यह सरकार की असफलता है। कानून-व्यवस्था के मामले में बिहार हाशिए पर आ चुका है।"
17:11 IST, October 26th 2024
हरियाणा CM सैनी ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। वहीं सीएम सैनी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की।
16:19 IST, October 26th 2024
कर्नाटक में बाढ़ के कारण मरने वालों के लिए तुरंत मुआवजा देने का निर्देश
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, "मैंने सभी डीसी(डिप्टी कमिश्नर) को निर्देश दिया है कि जहां कहीं भी बाढ़ के कारण मौतें हुई हैं, वहां तुरंत मुआवजा प्रदान करें, सर्वेक्षण पूरा करें और एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट भेजें..."
16:06 IST, October 26th 2024
हरियाणा में विकास की गति बढ़ाएंगे: CM सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "कल विधानसभा में हमारे विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह था। उसके बाद आज मुझे प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का अवसर मिला और उनसे हरियाणा से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्ण रूप से इस बात को कहा कि आने वाले समय में हरियाणा में तीव्र गति से विकास की गति को बढ़ाएंगे। चाहे हरियाणा की सड़कों की बात हो या मेट्रो की बात हो, आने वाले समय में हरियाणा एक तीव्र गति से विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा... उन्होंने विभिन्न मुद्दों के बारे में जानकारी ली है और आगे भविष्य में हरियाणा में क्या-क्या कार्य करने हैं, उसके बारे में भी हमने चर्चा की है..."
16:05 IST, October 26th 2024
हरियाणा सीएम सैनी ने पीएम मोदी से की मुलाकात
हरियाणा के मुख्यमंज्ञी नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान हरियाणा के विकास और राज्य से जुड़े अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा की।
14:54 IST, October 26th 2024
ईरान को नहीं करना चाहिए हमला- ब्रिटेन
इजरायल पर हमले के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि अब ईरान को इजरायल पर जवाबी हमला नहीं करना चाहिए।
14:32 IST, October 26th 2024
लेबनान के संदिग्ध ड्रोन को मार गिराया- IDF
इजराइली सेना ने कहा है कि लेबनान की तरफ से दागे गए संदिग्ध ड्रोन को उसने मार गिराया है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
14:30 IST, October 26th 2024
इजरायली हमले में ईरान के दो सैनिकों की मौत
ईरान की सेना ने स्वीकार किया है कि इजरायल के हमले में उसके दो सैनिकों की मौत हो गई। इससे पहले ईरान ने हमले में सीमित नुकसान होने की बात कही थी। ईरान ने कहा कि इजरायल ने अपने हमले में उसके दो सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचाया।
12:34 IST, October 26th 2024
इजरायल के विदेश मंत्रालय का बयान
इजरायल के विदेश मंत्रालय ने एक्स पर बयान जारी किया। बयान में बताया गया, "हमारे विमान सुरक्षित रूप से घर लौट आए हैं। ईरान ने जो हाल के महीनों में हमले किए यह हमला उनका जवाब था। हमारा मिशन पूरा हो गया है।"
12:29 IST, October 26th 2024
सऊदी अरब ने की हमले की निंदा
सऊदी अरब ने इजरायल के ईरान पर हमले की निंदा की है। सऊदी ने इसे 'ईरान की संप्रभुता का उल्लंघन' बताया है।
12:09 IST, October 26th 2024
इजरायल के हमलों पर ईरान की प्रतिक्रिया
इजरायल की बमबारी पर अब ईरान का बयान भी आ गया है। ईरान ने कहा कि हमलों में कुछ जगहों पर सीमित नुकसान हुआ है। अभी जांच की जा रही है। ईरान ने यह भी कहा है कि इस आक्रमण को सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया है।
10:55 IST, October 26th 2024
अमेरिका की ईरान को चेतावनी
अमेरिका ने कहा कि अब ईरान को इजरायल पर हमले करना बंद करना होगा। अगर इसके बाद भी उन्होंने ऐसा किया तो इसके उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
10:53 IST, October 26th 2024
IDF प्रवक्ता का बयान
IDF प्रवक्ता ने कहा कि कुछ समय पहले IDF ने ईरान के कई क्षेत्रों में सैन्य ठिकानों के खिलाफ लक्षित और सटीक हमला पूरा किया। उन्होंने कहा कि हमारे सभी विमान सुरक्षित रूप से अपने बेस पर लौट आए है। हमला ईरान में इजरायल और उसके नागरिकों के खिलाफ हमलों के जवाब में किया गया था। जवाबी हमला पूरा हो गया है।
10:47 IST, October 26th 2024
ईरान की हवाई सीमा से उड़ानों पर लगी रोक
इजरायल के हमले के बाद ईरान की हवाई सीमा से उड़ानों पर रोक लगा दी गई। अगले आदेश तक ईरान ने सभी उड़ानें स्थगित कर दी हैं।
09:18 IST, October 26th 2024
CM योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं
गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'जनता दर्शन' के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी।
09:17 IST, October 26th 2024
चुनाव के बाद बिखर जाएगा MVA गठबंधन- किरीट सोमैया
BJP नेता किरीट सोमैया ने कहा, "संजय राउत, उद्धव ठाकरे, राहुल गांधी हमपर पर EVM को लेकर आरोप लगा रहे थे। लोग इस बार आक्रामक तरीके से मतदान करेंगे और चुनाव परिणामों के बाद महाविकास अघाड़ी पूरी तरह से विभाजित और बिखर जाएगा।"
08:32 IST, October 26th 2024
यमुना नदी पर जहरीले झाग की परत
दिल्ली में यमुना नदी की सतह पर जहरीली झाग की परत देखी गई।
08:15 IST, October 26th 2024
गुलमर्ग आतंकी हमले के बाद सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग आतंकी हमले के बाद सेना द्वारा लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। 24 अक्टूबर को बारामूला में एक सैन्य वाहन पर हुए आतंकवादी हमले में भारतीय सेना के दो जवान और दो नागरिक पोर्टर मारे गए। एक जवान और एक पोर्टर घायल हो गए।
08:13 IST, October 26th 2024
'खराब' श्रेणी में दिल्ली की हवा
दिल्ली के इंडिया गेट के आसपास AQI 237 पर पहुंच गया है, जिसे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार 'खराब' श्रेणी में रखा गया है।
07:35 IST, October 26th 2024
पंजाब में किसानों का प्रदर्शन
पंजाब में आज किसान प्रदर्शन करेंगे। किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेता सरवन सिंह पंधेर ने ऐलान किया कि 26 अक्टूबर को हम माझा-मालवा-दोआबा क्षेत्र में राजमार्गों को अवरुद्ध करेंगे।
07:35 IST, October 26th 2024
केजरीवाल पर हुए हमले पर वीरेंद्र सचदेवा का बयान
दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "आज विकासपुरी में लोग अरविंद केजरीवाल के पास पीने के पानी की खराब गुणवत्ता की शिकायत लेकर गए थे, और उनसे और उनके विधायक से उस पानी को पीने के लिए कहा। अरविंद केजरीवाल इस अनुरोध से घबरा गए। जब लोग उनसे सवाल पूछते हैं, तो वे इसे भाजपा द्वारा हमला कहते हैं। उनके विधायक दिल्ली की जनता को लूट रहे हैं।"
07:34 IST, October 26th 2024
महाराष्ट्र चुनाव के लिए कांग्रेस की आएगी लिस्ट
महाराष्ट्र चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आज जारी हो सकती है। कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा, "अंतिम सूची आज जारी होने की संभावना है। हम देखेंगे कि सीट समायोजन में गुंजाइश है या नहीं और हम अपनी दोनों मांगों के अनुरूप कल उद्धव ठाकरे के साथ बातचीत करेंगे।"
Updated 15:41 IST, October 27th 2024