Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 09:31 IST, January 7th 2025

'मस्जिद में नहीं, मंदिर में ही मंदिर ढूंढ रहे...', महंत बालकनाथ बोले- हम कण-कण में भगवान को पूजते हैं

यूपी के कई जिलों में ASI के सर्वे के दौरान मिल रहे मंदिरों पर बाबा बालकनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, हम मस्जिद में नहीं, मंदिर में ही मंदिर ढूंढ रहे हैं।

Reported by: Rupam Kumari
Mahant Balaknath | Image: PTI

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सर्वे के दौरान मिल रहे मंदिरों पर साधु-संतों की लगातार प्रक्रिया आ रही है। अब इसे लेकर महंत बालकनाथ ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि हम किसी मस्जिद में मंदिर नहीं ढूंढ रहे हैं बल्कि मंदिर में ही मंदिर ढूंढ रहे।  एक समय में जिन मंदिरो को तोड़कर उसमें ही मस्जिद बनाया गया था वापस से उन मंदिरों को ढूंढा जा रहा है।

यूपी के कई जगहों पर पुरातत्व विभाग के सर्वे के दौरान मंदिर होने के सबूत मिल रहे हैं। जिन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। अब सर्वे के दौरान मंदिर होने के सबूत मिल रहे हैं। इस पर विधायक बाबा बालकनाथ ने कहा कि यह भारत भूमि है, जो सनातन धर्म को मानने वालों की है। हम कण-कण में भगवान को पूजते हैं, मिट्‌टी को भी मां मानते। सूर्य को भी देवता कहते हैं। यहां पर तो मंदिर ही मिलेगा। मंदिर पहले से है जिस पर अवैध कब्जा किया गया है।

हम मंदिर में ही मंदिर ढूंढ रहे हैं-बाबा बालकनाथ 

बाबा बालकनाथ ने आगे कहा, जहां अतिक्रमण या कब्जा हुआ था। वहीं, पर इस तरह के विषय सामने आए हैं। न्यायपालिका हर विषय को गंभीरता से लेती है और न्याय देती है। जो सच्चाई होगी, वह देश के सामने आएगी। जैसे हमारे साथ कुछ गलत होता है तो हम न्याय का सहारा लेते हैं। वैसे ही जिन मंदिरों पर गलत तरीके से कब्जा किया गया है उसकी जांच के लिए कानून का सहारा लिया जा रहा है। जो हो रहा है वो कोर्ट के आदेश से हो रहा है।

मस्जिद में मंदिर होने के सबूत

बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के संभल जिला हो या प्रयागराज या फिर काशी कई स्थानों पर सर्वे के दौरान पुराने मंदिर होने के सबूत मिले हैं। संभल के जामा मस्जिद में भी मंदिर होने के प्रमाण मिले हैं। मस्जिद के अंदर दो वट वृक्ष हैं। अमूमन हिंदू धर्म के मंदिरों में ही वट वृक्ष की पूजा होती है। इतना ही नहीं मस्जिद में कुंआ भी है, जो आधा अंदर है और आधा बाहर है। बाहर वाले हिस्से को ढक दिया गया है। मस्जिद के अंदर कमल के फूल भी उकेरे हुए मिले हैं। संभल के चंदौसी में बावड़ी की खुदाई के दौरान पर कई मूर्तियां मिली है। 

यह भी पढ़ें: BREAKING: भूकंप से थर्राई धरती, भारत से नेपाल और चीन में लगे झटके

अपडेटेड 09:31 IST, January 7th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: