Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 11:29 IST, September 26th 2024

महालक्ष्‍मी के 59 टुकड़े क्यों, कौन सी बात कातिल को लगी बुरी? मुक्‍तिरंजन के डेथ नोट ने खोले राज

रंजन ने अपने डेथ नोट में लिखा- मैंने 3 सितंबर को महालक्ष्मी की हत्या कर दी थी। उस दिन मैं महालक्ष्मी के घर गया था। हमारी किसी बात पर बहस हुई।

Reported by: Ankur Shrivastava
महालक्ष्‍मी के 59 टुकड़े क्यों, कौन सी बात कातिल को लगी बुरी? | Image: Social Media

Mahalakshmi Case Bengaluru : कर्नाटक के बेंगलुरु के वायलिकावल इलाके में महालक्ष्‍मी की नृशंस हत्या से पूरा देश दहल उठा था। पुलिस ने बताया कि महालक्ष्‍मी के 59 टुकड़े करने वाला मुख्‍य आरोपी मुक्‍तिराजन प्रताप रॉय ने खुदकुशी कर ली है। बेंगलुरु के डीसीपी-सेंट्रल, शेखर एच टेककन्नावर ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की। रॉय का शव ओडिशा से बरामद किया गया है।

पुलिस अभी इस बात की जांच कर ही रही थी कि मुक्‍तिराजन ने महालक्ष्‍मी को क्यों मारा? आखिर उन दोनों का कनेक्शन क्या है? तभी पुलिस को एक डायरी और डेथ नोट मिला। आपको बता दें कि मुक्ति रंजन फंडी गांव का रहने वाला था और बेंगलुरु में एक कपड़े की दुकान में काम करता था।

डेथ नोट में मक्‍तरंजन ने बताया सबकुछ

रंजन ने अपने डेथ नोट में लिखा- मैंने 3 सितंबर को महालक्ष्मी की हत्या कर दी थी। उस दिन मैं महालक्ष्मी के घर गया था। हमारी किसी बात पर बहस हुई। तब महालक्ष्मी ने मुझपर हमला कर दिया। यह बात मुझे पसंद नहीं आई और गुस्से में मैंने उसे मार डाला। फिर मैंने उसकी लाश के 59 टुकड़े किए और उन्हें फ्रिज में डालकर वहां से भाग गया।

मैंने कमरा साफ करने की कोशिश भी की थी ताकि लोगों को बदबू न आए। महालक्ष्मी का व्यवहार मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं था। मुझे बाद में हत्या का पछतावा जरूर हुआ। क्योंकि गुस्से में मैंने जो कुछ भी किया वो गलत था। मैं डर गया था इसलिए यहां भाग आया।

मुक्तिरंजन पिछले दिन सुबह यानि 24 सितंबर को ही घर आया था। वह कुछ देर घर पर रुका और रात को स्कूटी बाइक से बाहर चला गया। इस बार वह अपना लैपटॉप लेकर चला गया और उसके बाद वह कहां गया किसी को नहीं पता। अगले दिन उसका शव कुलेपाड़ा नामक कब्रिस्तान में लटका हुआ मिला। फिलहाल, मुक्ति रंजन रॉय की आत्महत्या को लेकर दुशिरी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें- बुरे फंसे BJP पूर्व विधायक! जिस एक्‍ट्रेस के संवारे थे बाल अब वो कहने लगी पति; मंगलसूत्र भी दिखाया

अपडेटेड 11:29 IST, September 26th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: