Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:44 IST, August 25th 2024

मध्य प्रदेश के अनूपपुर में कुएं के अंदर जहरीली गैस से दो लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में रविवार को एक कुएं में जहरीली गैस के कारण दो लोगों की मौत हो गई।

Two people died due to poisonous gas | Image: Shutterstock

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में रविवार को एक कुएं में जहरीली गैस के कारण दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के जमुडी गांव में हुई।

कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद जैन ने कहा कि मजदूर खेत पर काम कर रहे थे कि तभी उनमें से दो मजदूर मोटर पंप की कुछ समस्या को ठीक करने के लिए कुएं में उतरे।

जैन ने बताया कि एक अन्य व्यक्ति उन्हें देखने के लिए कुएं में उतरा, लेकिन बेचैनी महसूस होने पर उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि खेत में काम कर रही महिलाओं ने रस्सियों की मदद से उसे बचाया।

जैन ने कहा कि राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) की एक टीम ने बाद में शवों को बाहर निकाला।उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मदन सिंह (50) और देवलाल (45) के रूप में हुई है।

इसे भी पढ़ें: CBI ने आरजी कर अस्पताल में ‘वित्तीय अनियमितताओं’ को लेकर मारे छापे

Updated 23:44 IST, August 25th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.