Published 16:18 IST, December 23rd 2024
MP: 10 करोड़ कैश, 52 किलो सोना... अब Saurabh Sharma की डायरी लगी हाथ, 100 करोड़ की लेनदेन का खुलासा
करप्शन के कलयुगी कुबेर सौरभ शर्मा की काली कमाई के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक सौरभ एक साल में करीब 100 करोड़ का लेनदेन करता था।
- भारत
- 3 min read
Bhopal Gold Car Case: मध्य प्रदेश के भोपाल में रिटायर्ड RTO कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। जिसके बाद से करप्शन के सिपाही निकले सौरभ शर्मा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। काली कमाई के जरिए आधिकारियों के होश उड़ाने वाले सौरभ शर्मा के खिलाफ ED ने केस दर्ज कर लिया है। सिपाही के पास मिले खजाने से एजेंसियों के भी होश उड़ गए। उसके यहां से सोने की बिस्किट, फर्श के अंदर चांदी, हीरे और लाखों की ब्रांडेड घड़ियों के साथ बड़ा पर्स कलेक्शन मिला है।
करप्शन के इस कलयुगी कुबेर की काली कमाई के बारे में भी जान लीजिए। सौरभ शर्मा के ठिकानों पर हुई छापेमारी में 10 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद किया गया है। टीम ने करीब 52 किलो सोना भी जब्त किया, जिसकी कीमत करीब 40 करोड़ 47 लाख रुपये है। 234 किलो चांदी फर्श के अंदर से मिली, जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ 10 लाख है। इसके साथ ही 17 लाख की ब्रांडेड घड़ियां, 15 लाख के पर्स और 11 लाख की हीरे की अंगूठी भी ED की टीम ने जब्त की है।
ED ने दर्ज किया केस
जांच में सरकारी बाबू के काले खजानों का जो भंडार मिला, उसके बाद सियासत भी तेज हुई। कांग्रेस, बीजेपी सरकार पर सवाल उठाने लगी। लोकायुक्त की छापेमारी के बाद सौरभ शर्मा की मुश्किलें बढ़ने वाली है, क्योंकि ईडी ने केस दर्ज कर लिया है। ED ने सौरभ शर्मा और चेतन सिंह गौर के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग के तहत केस दर्ज किया है। इसके साथ ही डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) भी सोने के बिस्कुट का सोर्स तलाशने में जुट गई है।
100 करोड़ से अधिक का लेनदेन
सौरभ शर्मा से तीन एजेंसी जांच कर रही हैं। आयकर विभाग के हाथ लगी पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा की डायरी कई राज उगल रही है। सूत्रों के मुताबिक सौरभ एक साल में करीब 100 करोड़ का लेनदेन करता था। इस डायरी में कई जिलों के RTO के नाम और नंबर मिले हैं। आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सौरभ को वीआरएस लेने के बाद भी, सारे RTO पैसे भेजते थे। जिसे वह इधर-उधर करता था। अब इस मामले में परिवहन विभाग के आला अफसरों की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। दुबई से लौटने के बाद शर्मा और उसके परिवार से भी जांच एजेंसियां पूछताछ करेगी।
क्या पहले से थी छापे की जानकारी?
इसी जांच और छानबीन के बीच एक CCTV भी सामने आया है। जिसमें एक इनोवा कार चेतन शर्मा के घर से निकलती हुई नजर आ रही है और ये वही कार है जिसमें 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश जब्त किया गया। इसका कनेक्शन भी सौरभ शर्मा से जुड़ा है। अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या लोकायुक्त टीम के छापे की जानकारी सौरभ शर्मा तक पहले ही लीक हो गई थी? और क्या इसी तरह की और भी इनोवा गाड़ियों के जरिए पैसा ठिकाने लगाया गया? फिलहाल टीम हर स्तर पर जांच और छानबीन में जुटी है। कोशिश हर सबूत जुटा सौरभ शर्मा के काले कारनामों के सच को उजागर करने की है।
ये भी पढ़ें: UP: संभल में सनातन का एक और सबूत, शाही जामा मस्जिद के पास मिली पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी
Updated 16:22 IST, December 23rd 2024