Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 13:21 IST, January 13th 2025

QR Code Scam: रातों-रात बदल दिए कई दुकानों के क्यूआर कोड और फिर... MP में ऑनलाइन ठगी का अनोखा मामला, घटना CCTV में कैद

सुबह दुकानें खुलने पर जैसे ही ग्राहकों ने ऑनलाइन पेमेंट करनी शुरू की तो दुकानदारों को किए जा रहे भुगतान ठगों के खाते में जाने लगे।

Reported by: Ruchi Mehra

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छतरपुर से ऑनलाइन ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शातिर ठगों ने नया तरीका निकाला है। उन्होंने रातों-रात दर्जनों दुकानों के QR कोड ही बदल डाले। जिसके बाद कई दुकानदारों की पेमेंट ठगों के खातों में जाने लगी।

ठगों की जालसाजी की यह करतूत CCTV में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

दुकानों में घुसकर बदले QR कोड

मामला छतरपुर के खजुराहो का है, जहां पेट्रोल पंप के बाहर लगे करीब आधा दर्जन दुकानों के ऑनलाइन पेमेंट स्कैनर्स को ठगों ने रातों-रात बदल दिया। सुबह दुकानें खुलने पर जैसे ही ग्राहकों ने ऑनलाइन पेमेंट करनी शुरू की तो दुकानदारों को किए जा रहे भुगतान ठगों के खाते में जाने लगी।

महिला की सतर्कता ने बड़ा नुकसान होने से बचाया

हालांकि इस दौरान राजेश मेडिकल स्टोर्स की मालिक ओमवती गुप्ता की सतर्कता से वहां बड़ी ठगी होने से बच गई। उन्होंने बताया कि मेरी दुकान पर सुबह ग्राहक ने पेमेंट किया तो उसने बताया कि आपके QR कोड स्कैन करने पर नाम बदला हुआ आ रहा है। इसके बाद उन्होंने ग्राहक को दूसरा नंबर दिया और उस स्कैनर को निकालकर हटा दिया।

फिर दुकान में लगे CCTV को खंगाला गया, जिसमें शातिर ठगों की यह करतूत रिकॉर्ड हो गई। CCTV में देखने मिला कि तीन लड़के मुंह कवर करके दुकान में घुसे और उन्होंने QR स्कैनर बदल दिया। महिला की सतर्कता के बाद यह बात अन्य दुकानदारों को भी पता चली गई, जिससे काफी हद तक नुकसान होने से बचाव हो गया।

एक कर्मचारी ने बताया कि किसी ने रात में हमारे पेट्रोल पंप पर भी QR के ऊपर QR कोड चिपका दिया था। जब हम सुबह पेट्रोल पंप पर आए तो कुछ ग्राहकों ने पैसे ट्रांसफर किए। जब अकाउंट में वो नहीं आए तो हमने स्कैनर चेक किया। उसमें छोटू तिवारी करके नाम आ रहा था। हमने स्कैनर को फेंक दिया।

ठगों की तलाश में जुटी पुलिस

QR कोड बदलकर व्यापारियों को ठगने का यह मामला पुलिस के संज्ञान में आ चुका है। खजुराहो थाना प्रभारी अतुल दीक्षित ने बताया कि मामले में अबतक किसी व्यापारी ने शिकायती आवेदन नहीं दिया हैं। लेकिन मामले की मामले में जांच की जाएगी और ठग जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

यह भी पढ़ें: MP में गजब हो गया! पन्ना पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने पर पैदल यात्री का काट दिया 300 रुपये का चालान

 

अपडेटेड 13:21 IST, January 13th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: