पब्लिश्ड 10:46 IST, January 5th 2025
मोबाइल पर फोटो, उम्र के हिसाब से रेट फिर डील डन...स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट; पकड़े 68 लड़के-लड़कियां
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जिस्मफरोशी का गोरखधंधा चल रहा था। यहां एक नहीं बल्कि कई स्पा सेंटरों में स्पा के नाम पर देह व्यापार हो रहा था।
- भारत
- 3 min read
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जिस्मफरोशी का गोरखधंधा चल रहा था। यहां एक नहीं बल्कि कई स्पा सेंटरों में स्पा के नाम पर देह व्यापार हो रहा था। पुलिस ने छापेमारी कर 68 से लड़के-लड़कियों को हिरासत में लिया है। वहीं पुलिस को मौके पर कुछ आपत्तिजनक सामान मिले हैं। जानकारी के मुताबिक ग्राहकों को पहले मोबाइल पर लड़कियों की फोटो और फ्रोफाइल भेजी जाती थी, उसके बाद रेट तय होता था।
क्राइम ब्रांच ने बताया कि कमीशन के निर्देशों पर 250 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के खिलाफ नेहरू नगर, बागसेवनिया और एमपी नगर में छापेमारी की गई। इस दौरान कई लड़के-लड़कियों को आपत्तिजनक स्थित में पकड़ा गया। क्राइम ब्रांच के अनुसार, शनिवार को छापेमारी के दौरान पकड़े गए 33 युवक और 35 युवतियों को हिरासत में ले लिया गया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इन स्पा सेंटर्स पर पड़े छापे
- एमपी नगर स्थित मिकाशो फैमिली स्पा एंड पंचकर्म सेंटर
- मनसरोवर में नक्षत्र स्पा सेंटर
- ज्योति टॉकीज के पास नाहरे स्पा सेंटर
- नेहरू नगर में ताज और क्लासिक स्पा सेंटर
- बाग सेवनिया में ग्रीन वैली स्पा सेंटर
कहां से कितने लड़के लड़कियां पकड़े गए?
- बागसेवनिया की ग्रीन वेली स्पा सेंटर में पुलिस ने छापेमारी के दौरान 22 युवतियों और 18 युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा
- मनसरोवर कॉम्प्लेक्स MP नगर के नक्षत्र स्पा सेंटर से 4 युवक और 4 युवतियां पकड़ी गईं
- एमपी नगर स्थित मिकाशो फैमिली स्पा एंड पंचकर्म सेंटर में 3 लड़कियां और 5 लड़के आपत्तिजनक हालत में मिले
- नेहरू नगर के वैलनेस स्पा सेंटर से 6 युवक और 6 युवतियां पकड़ी गईं
मोबाइल पर फोटो दिखा उम्र के हिसाब से फिक्स होता था जब्त
इन सेंटरों पर हर उम्र की लड़की मौजूद थी। ग्राहकों को पसंद कराने के लिए मोबाइल पर उनकी प्रोफाइल भेजी जाती थी। कई दलालों के मोबाइल में लड़कियों की प्रोफाइल मिली है। ग्राहकों को यह प्रोफाइल वॉट्सऐप सहित अन्य सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए भेजी जाती थी। पसंद आने पर ग्राहकों से काफी मोटी रकम ऐंठी जाती थी। ग्राहकों के अपॉइंटमेंट ऑनलाइन होते थे।
डिमांड पर बाहर से भी बुलाई जाती थी लड़कियां
इन सेंटर्स पर कई लड़कियां बाहर की मिलीं। पुलिस को शक है इनमें कई छात्राएं भी हो सकती हैं। लड़कियों के पते के आधार पर उनका रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। शुरुआती जांच में पता चला है ग्राहक से मिलने वाली रकम में मोटा हिस्सा स्पा सेंटर संचालकों को जाता था। बाकी रकम लड़की और दलाल के हिस्से में आती थी।
अपडेटेड 10:46 IST, January 5th 2025