पब्लिश्ड 21:58 IST, January 10th 2025
MP में गजब हो गया! पन्ना पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने पर पैदल यात्री का काट दिया 300 रुपये का चालान
Panna news: पन्ना पुलिस पर युवक ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने टारगेट पूरा करने के चक्कर में उनका हेलमेट चालान काट दिया, जबकी वो पैदल चल रहे थे।
- भारत
- 2 min read
MP News: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक गजब का मामला सामने आया है। पुलिस पर आरोप लगा है कि एक पैदल चल रहे शख्स का हेलमेट न पहनने का चालान काट दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसका 300 रुपये का चालान काटा गया है। अब पीड़ित सुशील कुमार शुक्ला न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
ये पूरा मामला पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना इलाके का है। जहां पैदल चलने पर भी चालान कट रहे हैं और ये मामला सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। आरोप है कि पुलिस ने अपना टारगेट पूरा करने के चक्कर में पैदल चलते युवक का हेलमेट नहीं पहनने का चालान काट दिया। पीड़ित युवक ने एसपी कार्यालय में पन्ना एसपी साई कृष्ण थोटा को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित सुशील कुमार का आरोप है कि वो 4 जनवरी को अपनी बेटी के जन्मदिन का निमंत्रण देकर बहादुरगंज की तरफ से वापस लौट रहे थे। इसी बीच पीछे से आकर पुलिस की गाड़ी में सवार पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि 4-5 पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में थे। उन्होंने सुशील को जबरन गाड़ी में बैठाया और धमकी देकर अजयगढ़ थाना ले गए, जहां उसे काफी देर तक बैठाए रखा।
पीड़ित सुशील कुमार ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया। जब सुशील ने कहा कि उसे अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने जाने है। तो उन्होंने वहां खड़ी एक बाइक का नंबर लिखकर युवक पर हेलमेट न लगाकर वाहन चलाने का 300 रुपये का चालान काट दिया। इस शिकायत के बाद पुलिस महके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस का कोई भी पुलिस अधिकारी इस मामले में अधिकृत रूप से कैमरे के सामने बात करने को तैयार नहीं है।
अपडेटेड 22:05 IST, January 10th 2025