Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:58 IST, January 10th 2025

MP में गजब हो गया! पन्ना पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने पर पैदल यात्री का काट दिया 300 रुपये का चालान

Panna news: पन्ना पुलिस पर युवक ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने टारगेट पूरा करने के चक्कर में उनका हेलमेट चालान काट दिया, जबकी वो पैदल चल रहे थे।

Reported by: Digital Desk

MP News: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक गजब का मामला सामने आया है। पुलिस पर आरोप लगा है कि एक पैदल चल रहे शख्स का हेलमेट न पहनने का चालान काट दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसका 300 रुपये का चालान काटा गया है। अब पीड़ित सुशील कुमार शुक्ला न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

ये पूरा मामला पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना इलाके का है। जहां पैदल चलने पर भी चालान कट रहे हैं और ये मामला सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। आरोप है कि पुलिस ने अपना टारगेट पूरा करने के चक्कर में पैदल चलते युवक का हेलमेट नहीं पहनने का चालान काट दिया। पीड़ित युवक ने एसपी कार्यालय में पन्ना एसपी साई कृष्ण थोटा को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित सुशील कुमार का आरोप है कि वो 4 जनवरी को अपनी बेटी के जन्मदिन का निमंत्रण देकर बहादुरगंज की तरफ से वापस लौट रहे थे। इसी बीच पीछे से आकर पुलिस की गाड़ी में सवार पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि 4-5 पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में थे। उन्होंने सुशील को जबरन गाड़ी में बैठाया और धमकी देकर अजयगढ़ थाना ले गए, जहां उसे काफी देर तक बैठाए रखा।

पीड़ित सुशील कुमार ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया। जब सुशील ने कहा कि उसे अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने जाने है। तो उन्होंने वहां खड़ी एक बाइक का नंबर लिखकर युवक पर हेलमेट न लगाकर वाहन चलाने का 300 रुपये का चालान काट दिया। इस शिकायत के बाद पुलिस महके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस का कोई भी पुलिस अधिकारी इस मामले में अधिकृत रूप से कैमरे के सामने बात करने को तैयार नहीं है।

ये भी पढ़ें: California Fire: धधकती ज्वाला के सामने कैसे विवश हो गया दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका?

अपडेटेड 22:05 IST, January 10th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: