Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 09:08 IST, December 21st 2024

MP: एक चिंगारी ने लील ली जिंदगियां, नहीं देख पाए सुबह का सुरज, भीषण आग से परिवार के 4 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के देवास में एक घर में आग लग जाने से चार लोग जिंदा जलकर मर गए। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं।

Reported by: Rupam Kumari
MP Fire | Image: Republic

MP Fire: मध्य प्रदेश के देवास से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक घर में आग लग जाने से चार लोग जिंदा जलकर मर गए। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। घटना देर रात की बताई जा रही है। आग लगने की घटना तब हुई जब सब गहरी नींद में सो रहे थे। यही वजह रही कि किसी को भागने का भी समय नहीं मिल पाया। घटना देवास शहर के नयापुरा क्षेत्र की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मकान के ही नीचे के फ्लोर पर डेयरी चलती थी, जिसमें आग लगी और आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। मकान के दूसरी मंजिल पर रहने वाला परिवार इसकी चपेट में आ गया। आग लगने की घटना में पति-पत्नी और दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत

मौके पर पहुंची नाहर दरवाजा थाना की प्रभारी मंजू यादव ने बताया कि मकान की उपरी मंजिल पर एक परिवार, एक दंपति और 2 बच्चे रह रहे थे। नीचे आग लगने के कारण ऊपर धुआँ गया जिससे 4 लोगों की मौत हो गई। प्रथम दृष्टया से लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

डेयरी में लगी ने पूरी बिल्डिंग को चपेट में लिया

मृतकों की पहचान दिनेश, उनकी पत्नी गायत्री, बेटी इशिका और बेटे चिराग के रूप में हुई है। दिनेश पेशे से कारपेंटर था और घर के ही ग्राउंड फ्लोर पर डेयरी भी चलाता था, आग कैसे लगी फिलहाल पता नहीं चल सका है, संभावना शार्ट सर्किट की जताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में मातम पसरा है।

 

यह भी पढ़ें: Germany के क्रिसमस बाजार में घुसी 'मौत की कार', भीड़ को रौंदा; 11 मौतें..

 

Updated 09:08 IST, December 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.