Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:33 IST, January 5th 2025

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया

मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव ने यहां एक ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया और कहा कि राज्य में अलग-अलग क्षेत्रों में इस तकनीक के इस्तेमाल की संभावनाएं हैं।

CM मोहन यादव | Image: PTI

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को यहां एक ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया और कहा कि राज्य में अलग-अलग क्षेत्रों में इस तकनीक के इस्तेमाल की संभावनाएं हैं।

यादव ने इस केंद्र के उद्घाटन समारोह में कहा कि ड्रोन तकनीक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबसे प्रिय विषयों में से एक है और उनके नेतृत्व में देश इस क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत को 2030 तक ड्रोन तकनीक का वैश्विक केंद्र बनाने की परिकल्पना पेश की है और इसके मद्देनजर मध्यप्रदेश इस दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘क्षेत्रफल के लिहाज से मध्यप्रदेश, राजस्थान के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है। मध्यप्रदेश में विशाल वन क्षेत्र भी है। इसलिए मध्यप्रदेश में ड्रोन तकनीक के इस्तेमाल का महत्व और बढ़ जाता है।’’

यादव ने ड्रोन तकनीक को संभावनाओं से भरा विषय बताते हुए कहा कि फिलहाल कृषि क्षेत्र में कीटनाशकों एवं खाद के छिड़काव में ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है और आने वाले वक्त में अलग-अलग क्षेत्रों में इसका उपयोग बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि उज्जैन में 2028 के दौरान लगने वाले सिंहस्थ जैसे धार्मिक मेलों में भीड़ के प्रबंधन

और जनता को यातायात जाम से मुक्ति दिलाने में भी ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है।

शहर में ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना मध्यप्रदेश फ्लाइंग क्लब और परमार्थिक संस्था 'कस्तूरबा ग्राम' ने मिलकर की है।

यादव ने इस केंद्र के संचालकों से कहा कि वे राज्य के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के साथ बैठक करके इस विषय में अपनी विस्तृत योजना पेश करे कि राज्य भर में ड्रोन तकनीक का प्रशिक्षण किस तरह दिया जा सकता है और खासकर दूरस्थ क्षेत्रों में इस तकनीक का लाभ कैसे उठाया जा सकता है?

मध्यप्रदेश फ्लाइंग क्लब के मानद सचिव मिलिंद महाजन ने कहा कि अगर राज्य सरकार छात्रवृत्ति और अनुदान की व्यवस्था करती है, तो अन्य स्थानों में ड्रोन प्रशिक्षण केंद्रों का विस्तार किया जाएगा।

अपडेटेड 22:33 IST, January 5th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: