Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 16:29 IST, July 25th 2024

'मीठे रस से भरयो राधे...' भजन सुनाते-सुनाते कथावाचक गोपाल कृष्ण महाराज को आया भगवान का अंतिम बुलावा

MP News: कथावाचक गोपाल कृष्ण महाराज राजगढ़ में कथा सुना रहे थे। इसी दौरान व्यास पीठ पर उन्हें हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

Reported by: Digital Desk

Kathavachak Gopal Krishna Maharaj: आजकल नाचते-गाचे हुए हार्ट अटैक आने की घटनाएं आम हो गई हैं। सोशल मीडिया में हर रोज ऐसे कई वीडियो वायरल होते हैं। जिसमें डांस करते हुए, खड़े हुए, आराम से बैठ हुए, जिम करते हुए और ग्राउंड में खेलते हुए लोगों को हार्ट अटैक आने से मौत हो रही है। ऐसा ही एक वीडियो मध्य प्रदेश से सामने आया है। जहां कथा सुनाते-सुनाते प्रसिद्ध कथावाचक गोपाल कृष्ण महाराज की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

कथावाचक गोपाल कृष्ण महाराज गुरु पूर्णिमा पर राजगढ़ में कथा सुना रहे थे। व्यास पीठ से वो श्रद्धालुओं को मीठे रस से भरियो राधा रानी... भजन सुना रहे थे और श्रद्धालु भी भगवान की भक्ति में लीन होकर खूब मस्ती से थिरक रहे थे। भजन सुनाते-सुनाते गोपाल कृष्ण महाराज को भगवान का अंतिम बुलावा आ गया। भजन गाते-गाते महाराज जी ने अचानक बोलना बंद कर दिया। जब तक भजन पर नाच रहे श्रद्धालु कुछ समझ पाते वो बेसुद होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद श्रद्धालु उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अब इस घटना का एक वीडियो सामने आया है।

करीब 2 घंटे 35 मिनट चली कथा

कथा वाचक पंडित गोपाल कृष्ण महाराज गुरु पूर्णिमा पर पाडल्या आंजना गांव में कथा सुना रहे थे। कथा करीब 2 घंटे 35 मिनट चली और अंत में आरती होने से पहले वह भक्तों को भजन सुना रहे थे। श्रद्धालु भजनों पर नाच रहे थे। इस बीच गोपाल कृष्ण महाराज व्यास पीठ पर अचानक गिर पड़े। आयोजक समिति के सदस्य विजय सिंह लववंशी ने बताया कि महाराज को पहले पचोर के निजी अस्पताल और फिर सरकारी अस्पताल ले जाया गया था। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कथावाचक गोपाल कृष्ण महाराज उज्जैन के रहने वाले थे। उनका पार्थिव शरीर राजगढ़ के गुरु आश्रम लाया गया। यहां श्रद्धांजलि के बाद शव को उज्जैन के लिए रवाना किया गया। उज्जैन के आश्रम में उनका अंतिम संस्कार किया गया है।

ये भी पढ़ें: 'मेरे बेटे ने सीने में गोली खाई...', कारगिल युद्ध के शहीद उदय मान सिंह को याद कर भावुक हुईं मां

Updated 16:29 IST, July 25th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.