Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 20:01 IST, January 13th 2025

चार बच्चे पैदा करने वाले ब्राहम्ण कपल को एक लाख रुपए का ईनाम, जानिए किसने और क्यों किया ये ऐलान

परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पं. विष्णु राजोरिया ने घोषणा की है कि अब चार संतानें पैदा करने वाले ब्राह्मण समाज के युगलों को एक लाख रुपये ईनाम दिया जाएगा।

Reported by: Digital Desk
Baby | Image: Freepik

इंदौर शहर में रविवार को आयोजित सनाढ्य ब्राह्मण सभा के परिचय सम्मेलन में मप्र सरकार के परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पं. विष्णु राजोरिया ने घोषणा की है कि अब चार संतानें पैदा करने वाले ब्राह्मण समाज के युगलों को बोर्ड की ओर से एक लाख रुपये की राशि भेंट की जाएगी। राजोरिया ने कहा, "देश में विधर्मी आबादी तेजी से बढ़ रही है। हमें अपने परिवार और समाज पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

युवा पीढ़ी से मेरी बड़ी उम्मीद है। उन्हें सुनना चाहिए कि आने वाली पीढ़ी की रक्षा उनके ही हाथों में है।" उन्होंने मंच से कहा कि जो युवा अच्छे पदों पर पहुंच जाते हैं, वे अक्सर एक ही बच्चे के बाद परिवार बढ़ाना बंद कर देते हैं। यह गलत है। चार बच्चे होने ही चाहिए। जिनके चार बच्चे होंगे, उन्हें परशुराम कल्याण बोर्ड से 1 लाख रुपये का इनाम मिलेगा। यह प्रोत्साहन भविष्य में भी जारी रहेगा, चाहे बोर्ड का अध्यक्ष कोई भी हो।"

राजोरिया ने बताया व्‍यक्तिगत पहल

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह योजना एक 'व्यक्तिगत पहल' है और किसी भी सरकार से जुड़ी नहीं है। राजोरिया ने कहा, 'ब्राह्मण समाज इन प्रतिबद्धताओं को पूरा कर सकता है, जिसमें बच्चों को उच्च पदों के लिए शिक्षा और प्रशिक्षण देना शामिल है।' उन्होंने यह भी कहा कि कुछ युवा उनसे कहते हैं कि बच्चों को पढ़ाई कराना महंगा हो गया है। इस पर उनका कहना है कि किसी तरह बच्चों को पढ़ाओं, लेकिन कम बच्चे मत करो। ऐसा ना करने पर दूसरे इस देश पर कब्जा कर लेंगे।

ब्राह्मणों की संख्या तेजी से घट रही है। ब्राह्मणों की संख्या बढ़ाना सनातन धर्म की रक्षा के लिए जरूरी है। आने वाली पीढ़ियों को समाज, गोत्र और सूत्र की रक्षा करनी होगी। लोकतंत्र में जनसंख्या सबसे बड़ा बल है। ब्राह्मणों को अपनी संख्या बढ़ाने के लिए गंभीरता से प्रयास करना चाहिए।"

इसे भी पढ़ें- कुम्भ की जमीन किसी के अब्बा की नहीं हमारे बब्बा की है- धीरेंद्र शास्त्री
 

अपडेटेड 20:01 IST, January 13th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: