Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:04 IST, January 13th 2025

'नीचता में नाम पैदा करने निकले जाहिल...'; युवराज सिंह के पिता योगराज पर बुरी तरह भड़के मनोज, लिखा- Get Well Soon

Manoj Muntashir: युवराज सिंह के पिता और एक्टर योगराज सिंह का हिंदी भाषा पर दिया बयान विवादों में आ गया है। गीतकार मनोज मुंतशिर ने उन्हें जमकर फटकार लगाई।

Reported by: Sakshi Bansal
योगराज सिंह पर भड़क उठे मनोज मुंतशिर | Image: X

Manoj Muntashir: भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता और एक्टर योगराज सिंह (Yograj Singh) इन दिनों हिंदी भाषा पर दिए अपने बयान को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। उनका ये बयान अब मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर को रास नहीं आया है जिन्होंने योगराज सिंह को ‘जाहिल’ तक करार दिया और लिखा- ‘गेट वेल सून’।

ये बयान योगराज सिंह ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में दिया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि हिंदी औरतों की भाषा है। इसे सुन मनोज मुंतशिर बुरी तरह भड़क उठे हैं और अपने एक्स हैंडल के जरिए युवराज सिंह के पिता को जमकर लताड़ लगाई है।

योगराज सिंह पर क्यों भड़क उठे मनोज मुंतशिर?

इतना ही नहीं, इस इंटरव्यू में योगराज सिंह ने ना केवल हिंदी भाषा का मजाक बनाया, बल्कि महिलाओं के खिलाफ भी स्त्री-द्वेषपूर्ण कमेंट किए। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा में जान नहीं है। वो महिलाओं की भाषा होती है जबकि मर्दों की भाषा होती है पंजाबी।

अब तेरी मिट्टी के लेखक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर योगराज के इस इंटरव्यू की एक क्लिप शेयर करते हुए उनपर जमकर हमला बोला है। उन्होंने लिखा कि ‘जहां एक तरफ युवराज सिंह ने देश का नाम ऊंचा किया है, वहीं उनके पिता योगराज सिंह नीचता में नाम पैदा करने निकले हैं’। 

योगराज सिंह को मनोज मुंतशिर ने बताया ‘जाहिल’

उन्होंने आगे इंटरव्यू का जिक्र करते हुए लिखा- “सुनिए इस जाहिल को, ‘मर्दों की भाषा पंजाबी, औरतों की भाषा हिंदी’। दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी भाषा और इस देश की वीर नारियों को अपमानित करने वाले इस महामूर्ख को ‘थप्पड़ की भाषा’ बताने वाला कोई होना चाहिए। स्त्रीत्व और हिंदी, दोनों ने हमें सहनशक्ति सिखाई है वर्ना इस जहर उगलने वाले सांप के विषदंत तोड़ने वाले हिंदी मां के बेटे-बेटियों की भारत में कोई कमी नहीं है”।

मनोज ने अपने पोस्ट के अंत में लिखा- “एक प्रार्थना इस मरीज के लिए अपने तेजस्वी गुरुओं की महान भाषा पंजाबी में करना चाहता हूं। ਜਲਦੀ ਠੀਕ ਹੋਵੋ (Get Well Soon)”

ये भी पढे़ंः Aadar Jain-Alekha ने गोवा में रचाई शादी, सबके सामने किया लिपलॉक; नहीं दिखे कजिन रणबीर और करीना

अपडेटेड 23:04 IST, January 13th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: